TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
उद्योग की मनमानी के आगे क्या झुकता रहेगा प्रसासन?
क्या अमृत बहा रहा है लेन्सेक्स उद्योग?
नागदा मे लगे उद्योगो द्वारा नालो के माध्यम से काले रंग का जहरीला पानी छोडा जा रहा है । जो मानव जाती पर दुषप्रभाव डाल रहा है। जो बरसात के मौसम मे छोडा जाता है जब चम्बल नदी उफान पर होती है।
नागदा मे स्थित उद्योगों मे लेन्सेक्स,केमिकल डिविजन एव गुलब्रांडसन जैसे उद्योग नालो के माध्यम से काला जहर रात के अन्धेरे मे छोड़ते है जो पास की ही जिवन दायनी नदी चम्बल मे जा कर मिलता है नदी लगातर जहरीले पानी से दुषित हो रही।
वही वार्ड क्रमांक 35 मेहतवास के रहवासी इस जहरीले काले पानी से खासे परेसान भी है। लेन्सेक्स व आर्सियेल के उद्योगो से ये काला पानी लगातर नदियो मे मिलाया जा रहा है पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मौन साधे रहता है क्या कारण है यह कह पाना मुस्किल है।
जब इस काले पानी की शिकायत एएनआई न्यूज़ इंडिया ने नगर पालिका सीएमओ सतीस मटसेनीया से की तो वे तत्काल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुचे ओर उन्होने भी माना की उद्योगो के द्वारा काला पानी छोड़ा जा रहा है जिसमे से बदबू भी आ रही है। अब देखना यह है की क्या सी एम ओ उद्योग पर कोई कार्यवाही करते भी है या केवल खाना पूर्ति ही रह जायेगी।
No comments:
Post a Comment