TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
बीते रात पावरग्रिड बनसिया के पास से चोरी कर ले गये थे दो आरोपी
रायगढ़ . पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी व सीएसपी रायगढ़ के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस को चोरी की वारदातों में शत-प्रतिशत सफलता मिलने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में जुटमिल पुलिस द्वारा आज बीते रात ग्राम बनसिया पावर ग्रिड से चोरी हुई संपूर्ण मशरूका के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस चौकी जुटमिल में ग्राम बनसिया स्थित एबीबी इंडिया लिमिटेड पावरग्रीड के साईड एडमिन मोहम्मद आलम द्वारा कंपनी के केबल वायर एल्युमिनियम 10 नग क्रमश: 3.5x185 Sqmm. (8m.) 04 नग, 3.5x240 Sqmm.(8m.) 04 नग एवं 3.5x300 Sqmm.(8m.) एल्युमिनियम केबल 02 नग कुल कीमत 20,000 रू. जो कंपनी के खुले मैदान मे रखी हुई थी जिसे दिनांक 14-15/09/2019 के रात्रि कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर चौकी जुटमिल (थाना कोतवाली) में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 747/19 धारा 379 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
टी.आई. जुटमिल अंजना केरकेट्टा द्वारा सउनि उमाशंकर विश्वाल एवं हमराह आरक्षक शशिभूषण उरांव, कुलदीप रजक, अनूप साव, सुरित राम मिरी के साथ मौके पर जाकर चोरी की तस्दीक की और स्टाफ को माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये मुखबिरों से संपर्क कर सूचना जुटाने केे लिए निर्देशित किया गया । शीघ्र टी.आई. केरकेट्टा के मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि *बनसिया का छेदीराम जाटवर पिता घुरूवा उम्र 30 वर्ष ग्राम बनसिया* द्वारा उपरमुडॉ तालाब के पास एल्युमिनियम केबल छिपा कर रखा हुआ है
जिस पर सउनि विश्वाल के हमराह पुलिस टीम संदेही छेदीराम को पकड़ कर पूछताछ किये तो छेदीराम ने ग्राम बनसिया के एक युवक के साथ एल्युमिनियम केबल चोरी करना बताते हुये मशरूका तालाब में छिपा कर रखना बताया, आरोपी के मेमोरेण्डरम पर चोरी के 10 नग एल्युमिनियम केबल कीमती 20,000 रूपये बरामद किया गया है । आरोपी छेदीराम को उपरोक्त अपराध में गिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।
your site is very nice, and it's very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also
ReplyDeleteApna Tv
tipsontechnology
learn every time new tips on technology
Hey my audience, in this website we’ll post about many tips on technology. many tips on hacking, education and many entertainment niche. i’ll post something special for you, Everyday
So check out it from here
tipsontechnology
learn every time new tips on technology