मुक पशुओं की सेवा कर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया एवं विश्व महामारी से मुक्ति के लिए प्रभु से की प्रार्थना |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं. औद्योगिक शहर नागदा मे महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को विश्व महामारी के चलते बहुत ही छोटे रूप में सिर्फ जीवदया के रूप में मनाया गया जिसमें मुक पशुओं के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी पीने के लिए दस स्थानों पर पानी की होदी का वितरण किया गया जिसका रख रखाव भी समाज के सदस्यों एवं ग्रुप सदस्यों द्वारा किया जाएगा साथ ही एक क्विंटल शुद्ध घी की लापसी एवं चार मुक पशुओं को वितरीत किया गया।
समस्त कार्यक्रम को शासन के आदेश का पालन करते हुए सोश्यल डिस्टेसिंग का घ्यान रख कर किया गया प्रभु एवं परम पिता परमात्मा भगवान महावीर स्वामीजी से विश्व भर में चल रही महामारी करोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रुप अध्यक्ष राजेश गेलड़ा, सचिव मनोज वागरेचा, झोन कोर्डिनेटर मनीष व्होरा, चिमन कांठेड, कमल जैन, आशीष चैधरी, सुनील सकलेचा, अभिषेक कोलन, अभय बोहरा, हर्षित नागदा, संजय कोठारी, बाबुलाल डाबी आदि सदस्यो का सहयोग विशेष रूप से प्रापत हुआ। लापसी वितरण के लाभार्थी सेठ श्री भेरूलालजी पारसमलजी मेवानगर वाले रहे।
No comments:
Post a Comment