संक्रमित क्षेत्र नई दिल्ली में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के पूर्व डिब्बों को पहले और बाद में सेनेटाइज कर किया |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. नगर पालिका प्रशासक आर पी वर्मा व मुख्य नपा अधिकारी सतीश मठसेनिया व बसंत जी रघुवंशी के निर्देशक में नपा स्वच्छता अधिकारी कन्हैया लाल जी चौहान नोडल सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे के मार्गदर्शन में हुआ.
सेनिट्राइज का स्प्रे नोवल-19 कोरोना वायरस के संक्रमित नई दिल्ली क्षेत्र में नगर पालिका की विशेष टीम के द्वारा क्षेत्र की गलिया से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली टीम ने प्रत्येक घरो से निकलने वाले कचरे के डिब्बों को पहले ओर बाद में सेनेटाइज किया गया । सहायक निरीक्षण ने क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन को बचाव हेतु जानकारी दी सभी को अपने अपने घर मे रहने की सलाह दी गयी । इस दौरान सन्दीप चौहान, पिंटू कल्याणे, कमल मकवाना नपा कर्मचारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment