विभागीय परीक्षा बड़ी चालाकी से सफलकर प्रशासनिक शक्तियाँ हासिल की आरोपी महेन्द्र पटेल ने
प्रतिनिधि// उदय सिंह पटेल (सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनधि से संपर्क:- 9329848072
मध्यप्रदेश शासन तथा प्रशासन के उच्च अधिकारियों को उपरोक्त संदर्भ में भेजी गई शिकायत से यह जानकारी उजागर हुई है। उल्लेखनीय है कि महेन्द्र पटेल जिला जबलपूर की सिहोरा तहसील के नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। शिकायत के अनुसार आरोपी महेन्द्र पटेल ने विगत 22 जनवरी, 25 अगस्त एवं 27 अगस्त सन् 2008 को विभागीय परीक्षा दी थी। अत: आरोपी श्री पटेल ने अपनी चालाकी से उक्त परीक्षा में सफलता अर्जित कर ली थी।नायब तहसीलदार महेन्द्र पटेल ने क्या चालाकी की:-मालुम हो कि परीक्षा के दौरान आरोपी श्री पटेल सर्किल पोंड़ा में पदस्थ थे और अपने सर्किल कार्यालय में किसी अन्य मोबाईल के माध्यम से किसी से संपर्क कर रहे थे, और विभागीय परीक्षा में पूछे गये प्रश्रों को उन्होंने बड़ी आसानी से हल कर दिये। इस प्रकार आरोपी ने अनुचित साधन के माध्यम से परीक्षा मे सफलता अर्जित कर ली और सरकार द्वारा प्रदत्त प्रशासनिक शक्तियाँ छल पूर्वक हासिल की। उल्लेखनीय है कि नायब तहसीलदार महेन्द्र पटेल किया गया उक्त कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। जिसकी जांच होना नितान्त आवश्यक है। अत: मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सिहोरा में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र पटेल के खिलाफ उक्त कृत्यों की बारीकी से जांच कराने तथा दण्डित करने की मांग जनता ने शिकायत मे की है।