toc news @ Satna
मैहर/फोर लेने निर्माण को लेकर जारी हुआ अवैध खनन स्थानीय प्रशासन को दी गई जानकारी घण्टो बाद भी नहीं पंहुचा प्रशासनिक अमला ज्ञात हो की कटनी रोड स्थित महर्षि स्कूल के समीप बने तालाब से विगत कई दिनों से रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक अवैध रूप से जे सी बी मशीन लगाकर मिटटी का उत्खनन किया जा रहा है वही दिन के समय ग्राम हरदुआ में बने तालाब से मसीनो के द्वारा उत्खनन का कार्य बिना प्रशासनिक अनुमति या पिटपास के किया जा रहा है यह मिटटी ट्रको के माद्यम से फोरलेन निर्माण में भेजी जा रही है इस बात की जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को दी गयी तो एसडीएम और तेहसिलदार ने इसे अवैध तो बताया लेकिन मसीनो की जप्ती और कार्यवाही हेतु घण्टो बाद भी नहीं पहुचें ।
मैहर/फोर लेने निर्माण को लेकर जारी हुआ अवैध खनन स्थानीय प्रशासन को दी गई जानकारी घण्टो बाद भी नहीं पंहुचा प्रशासनिक अमला ज्ञात हो की कटनी रोड स्थित महर्षि स्कूल के समीप बने तालाब से विगत कई दिनों से रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक अवैध रूप से जे सी बी मशीन लगाकर मिटटी का उत्खनन किया जा रहा है वही दिन के समय ग्राम हरदुआ में बने तालाब से मसीनो के द्वारा उत्खनन का कार्य बिना प्रशासनिक अनुमति या पिटपास के किया जा रहा है यह मिटटी ट्रको के माद्यम से फोरलेन निर्माण में भेजी जा रही है इस बात की जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को दी गयी तो एसडीएम और तेहसिलदार ने इसे अवैध तो बताया लेकिन मसीनो की जप्ती और कार्यवाही हेतु घण्टो बाद भी नहीं पहुचें ।