TOC NEWS
आगर मालवा : ब्यूरो चीफ – सुमित सिंह तोमर
Mob. No. : 9406678687, 9425077270
आगर-मालवा. नगर पालिका के वार्डों में बना मांगलिक भवन पर आंगनवाड़ी विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर अन्य कामों मे उपयोग किया जा रहा है। लोगों को इन मांगलिक भवनों की सुविधा ही नहीं मिल पा रही है।
कुछ इसी प्रकार के हालात छावनी स्थित वार्ड क्रमांक-19 में दिखाई दे रहे हैं। यहां पर लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए मांगलिक भवन मे महिला एवं बाल विकास विभाग वर्षों से आंगनवाड़ी संचालित कर रहा है। इतना ही नहीं इस आंगनवाड़ी को संचालित करने के लिए नगर पालिका से किसी प्रकार की अनुमति तक नहीं ली गर्इ है।
ऐसे में इस आंगनवाड़ी को खाली करवाने के लिए नपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद आगे आए हैं ताकि इस भवन की सुविधा लोगों को मिल सके।
वार्डों में लोगों को मांगलिक कार्यक्रम नि:शुल्क करने के उद्देश्य से नगर पालिका ने पूर्व में नवीन वार्ड क्रमांक-19 राजीव गांधी कॉलोनी मे एक मांगलिक भवन बनाया था।
भवन बनने के बाद विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों ने इसका उपयोग भी किया लेकिन पूर्व में एक जनप्रतिनिधि ने बगैर नगर पालिका से अनुमति लिए ही इस मांगलिक भवन को आंगनवाड़ी संचालित करने के लिए दे दिया। करीब चार-पांच वर्षों से इस मांगलिक भवन में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है। ऐसी स्थिति में यदि लोगों को किसी प्रकार के मांगलिक कार्य करना होते है तो उन्हे खाली स्थान तलाश कर अपने कार्यक्रम आयोजित करने पड़ते हैं।
इस मांगलिक भवन को खाली करवाने के लिए पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल तथा वार्ड पार्षद शांतिबाई रामचंन्द्र मालवीय कई बार नगर पालिका के जवाबदार अधिकारियों से कह चुकी है लेकिन अभी तक इसको खाली करवाने को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं बढ़ पाई है।
नपा अमला पहुंचा था निरीक्षण करने
नपाध्यक्ष की निर्देश पर गत दिनों नगर पालिका अमले वार्ड-19 में स्थित इस मांगलिक भवन का निरीक्षण भी किया गया था। तब उन्होंने आंगनवाड़ी सहायका तथा अन्य से अनुमति संबंधित जानकारी मांगी, लेकिन जानकारी हासिल नहीं हो पाई। ऐसी दशा में नपा अमले ने वहां की जानकारी एकत्रित कर नपाध्यक्ष को प्रस्तुत की गई थी।
यहां बगैर अनुमति के कई वर्षों से आंगनवाड़ी संचालित की जा रही है जो कि गलत है। मैने स्वयं सीएमओ को कई बार मौखिक रूप से निर्देशित किया गया कि उक्त आंगनवाड़ी को वहां से खाली करवाकर करवाया जाए लेकिन सीएमओ ने हमारी नहीं सुनी। इस मांगलिक भवन को खाली करवाने के लिए कलेक्टर से चर्चा की जाएगी।
शकुंतला जायसवाल, नपाध्यक्ष आगर
अनुमति है या नही इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैं इसको दिखवाता हूं । यदि बगैर अनुमति के आंगनवाड़ी मांगलिक भवन में संचालित की जा रही है तो वाकई गलत बात है। लोगों को वहां सुविधा देने के हिसाब से ही भवन बनाया गया था।
महेन्द्र वशिष्ठ, सीएमआे नपा
हमारे वार्ड-में कई ऐसे लोग हैं जो मांगलिक कार्यों में बड़ी धर्मशालाएं किराए पर नहीं ले सकते हैं। इन लोगों की सुविधा के लिए ही मांगलिक भवन बनाया गया था, लेकिन यहां पर आंगनवाड़ी संचालित की जा रही है। मेरे वार्ड में लोगों की इसकी सुविधा मिल सके इसके लिए इस आंगनवाड़ी को यहां से खाली करवाया जाएगा। इस संबंध मे मेरी नपाध्यक्ष से भी चर्चा हुई है।
शांतिबाई रामचंद्र मालवीय, पार्षद नवीन वार्ड-19
मांगलिक भवन में यदि आंगनवाड़ी संचालित हो रही है तो शायद पूर्व में उसकी अनुमति ली गई होगी। अभी मैं ैआपको कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं दे सकती हूं । कार्यालय में जाकर डाक्यूमेंट्स देखने के बाद ही इस मामले में कुछ बताना संभव होगा।
मनीषा चौबे, परियोजना अधिकारी महीला एवं बाल विकास विभाग आगर