TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तरूण पुस्कर के पीछें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 47 अंबिकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी सतीश पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर ई सेक्टर हनुमान मंदिर के पास और राज नगर शिवालय चौक मंदिर के कोने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, एयरपोर्ट तिरूपति नगर इन्दौर निवासी अमन उर्फ आशिष पिता बाबूलाल और जय भावानी नगरइन्दौर निवासी पवन पिता कचरू बैरागी और महेश पिता कचरू बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4500 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल नांक 10 मई 2018 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केट रोड खंडेलवाल पशु आहार कारखानें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवीलाल पिता रामप्रसाद चौहान, श्याम पिता शकंरलाल सोनी, भारत पिता रामकिशन परिहार, देवेद्र सिंह पिता कन्हैयालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 12060 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, रेल्वे कालोनी मंहू इन्दौर निवासी केशवराव पिता गणपतराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 460 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपूर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया रोड देपालपुर इन्दौर से सट्टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम चांदेर इन्दौर निवासी जयराम पिता बुद्धाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपुरा रोड देपालपुर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,मुस्ताक पिता दिलावर खान, दीपक उर्फ दरियाव पिता मांगीलाल, नौशाद पिता मुस्ताक मोहम्मद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 10000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment