TOC NEWS @ www.tocnews.org
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कथित तौर पर घूसखोरी में लिप्त रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की अपील की है। इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस कर सरकार से इस मामले में कारवाई की मांग की है।
रक्षासौदों में घूसखोरी पर राहुल का मोदी पर हमला, 'चौकीदार' भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लें एक्शन राहुल गाधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर लाखों डॉलर की घूस लेने का आरोप है। मोदी जी आप खुद को देशा का चौकीदार बताते हो मेरी अपील है कि आप अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार ने गोपनीयता कानून का दुरुपयोग कर इस मसले को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या यह बात सही है कि जो करार की शर्तें थीं, वह पूरा न होने के बावजूद रक्षा मंत्रालय ने सौदे को आगे बढ़ाने की इजाजत दी और इसमें 17.5 करोड़ की घूस का पैसा एक ग्लोबल कंसल्टेंट के खाते में जमा हुआ।
यूक्रेन सरकार ने भारत से हुए एक रक्षा विमान सौदे में घूसखोरी की जांच शुरू की है। यूक्रेन के एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोप लगाया है कि एएन-32 विमानों के स्पेयर्स की खरीद में भारत के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को 17.55 करोड़ रुपये का घूस दिया गया।
No comments:
Post a Comment