पट्टा मिलने से घर से बेदखली होने का डर दूर हो गया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, 26 मई 2018. राज्य सरकार की मंशा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी ऐसा परिवार नहीं हो, जिसके पास रहने के लिए अपनी जमीन नहीं हो। सरकार ने आवासहीनों की तकलीफ को महसूस किया है और बार- बार बेदखली से होने वाले दर्द को समझा है। ऐसे आवासहीनों को आवास की सुरक्षा देने के लिए आवास गारंटी कानून लागू किया गया है।
विगत दिनों नरसिंहपुर जिले के जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत कुंडा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने आवासहीनों को पट्टे वितरित किये। ग्राम पिपरिया निवासी ऐसे ही एक आवासहीन रतन सिंह को आवादी के भू- खंड धारक का प्रमाण पत्र मिला। रतन सिंह भू- खंड धारक का प्रमाण पत्र पाकर प्रसन्न है। वे कहते हैं कि पट्टा मिलने से घर से बेदखली होने का डर दूर हो गया है। वे सरकार की नीतियों की सराहना करते हैं।
No comments:
Post a Comment