हैदराबाद ने कोलकाता को 13 रन से हराया और फाइनल में |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
आइपीएल 2018 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालिफायर मैच में कोलकाता और हैदराबाद की टीम आमने-सामने थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना पाई। कोलकाता को 13 रन से हराकर हैदराबाद ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला चेन्नई के साथ होगा।
हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम को शानदार बेहतरीन शुरुआत दी। धवन 24 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान विलियमसन (3), रिद्धिमान साहा (35)और शाकिब अल हसन ने जल्द पवेलियन लौट गए।
आखिरी ओवरों में राशिद खान ने मात्र 10 गेंदों पर नाबाद 34 रन (दो चौके, चार छक्के) बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। राशिद ने आखिरी ओवर में 24 रन रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। केकेआर की ओर से कुलदीप यादव ने 2, जबकि शिवम मावी, सुनील नारायण और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया।
हैदराबाद के 174 रन के जवाब में 20 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन है। कुलदीप 1 और कृष्णा 0 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 रन से हराया।
No comments:
Post a Comment