प्राइवेट पार्ट में गैस भरकर हत्या करने का आरोप, 7 CNG पंप कर्मचारी हिरासत में |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मेरठ. सीएनजी पंप पर आज एक ऑटो चालक की हत्या का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप कर्मचारी और ऑटो चालक विवाद के बाद इनाम नाम के ऑटो चालक की महज 10 रुपये के मामूली से विवाद में हत्या कर दी गई। ऑटो चालक की मौत से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप के सात कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के हापुड़ रोड पर स्थित एक बड़ी कंपनी के सीएनजी पंप पर इनाम नामक ऑटो चालक सीएनजी भरवाने पहुंचा। इसके बाद दस रुपये के लिए सीएनजी पंप कर्मचारियों और ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। ऑटो चालक के परिजनों का आरोप है कि सीएनजी पंप पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी हावी है। इसी के चलते उन्होंने ऑटो चालक इनाम को पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट में सीएनजी पंप का नोजल लगाकर गैस चालू कर दी। इससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे ऑटो चालक के परिजनों ने सीएनजी पंप पर जमकर हंगामा काटा। लोगों ने सीएनजी पंप पर तोड़फोड़ की भी कोशिश की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद हालात पर काबू पाया। परिजनों ने ऑटो चालकी हत्या के मामले में पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सात सीएनजी पंप कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete