ट्रक ड्राईवर ही हत्या कर ट्रक में लोड 21 टन एंगल एवं सरिया ट्रक सहित 30 लाख रूपये का लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। थाना अधारताल के अपराध क्र. 450/18 धारा 394,302 ताहि में दिनाँक 19-5-18 को दोपहर दाऊ मैरिज गार्डन के संचालक दाऊ पटेल ने जरिये टलीफोन के सूचना दिया कि करौंदा बायपास दाऊ मैरिज गार्डन के पास रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है । सूचना पर मर्ग क्र. 32/18 कायम कर जाँच की गई , पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतक की पहचान ट्रक ड्रायवर सुनील कोरी पिता श्यामलाल कोरी उम्र 45 साल निवासी फूटाताल पनागर के रूप में मृतक के भाई राजेश कोरी द्वारा की गई तथा मृतक को आकाशदीप दुबे का ट्रक चलाना बताया गया । शव को पी.एम. हेतु भिजवाया गया।
आकाशदीप दुबे से सम्पर्क करने पर मृतक को रायपुर से समैया एजेन्सी बाजनामठ गढा का लोहा सरिया लोड कर जबलपुर लेकर आना तथा ट्रक मय माल के गायब होना बताया। मृतक के सिर पर लगी चोट से मृतक की हत्या कर लाश बायपास रोड किनारे फेंकना ,तथा ट्रक सहित लोहा सरिया एवं एंगल करीब 21 टन कीमती करीब 30 लाख रु. का लूट कर अज्ञात आरोपियों द्वारा ले जाना पाये जाने पर थाना अधारताल मे अपराध क्र .450/18 धारा 394,302 ताहि का मामला पंजीबद्ध करते हुये विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला के आदेशानुसार अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर ट्रक तथा लोहा सरिया से लेाड ट्रक लूटने वाले आरोपियो के संबंध मे पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री राजेश तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री कौशल सिह के नेतृत्व मे क्राईम ब्रांच एवं थाने की गठित टीम के द्वारा पतासाजी करने पर सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त घटना घटित करने मे सगडा मे आफिस खोलकर प्रापर्टी का काम करने वाले हेमंत पाठक, उसके सहयोगी टिंकू उर्फ महेन्द्र सेन तथा हेमंत पाठक निवासी ग्राम टिपरा थाना शहपुरा के रिश्तेदार वीरू उर्फ वीरेन्द्र तिवारी निवासी चूल्हा गोल्हाई तथा वीरू उर्फ वीरेन्द्र तिवारी के दोस्त अशोक उर्फ बेडीलाल निवासी चूल्हा गोल्हाई तथा इनके सहयोगी मोह. कलीम के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है,
सूचना पर हेमंत पाठक, टिंकू उर्फ महेन्द्र सेन, वीरू उर्फ वीरेन्द्र तिवारी तथा मोह. कलीम को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी, जो अपराध करना स्वीकार किये, एवं बताये कि दिनाँक 18.5.18 को रात्रि करीब 01.00 बजे ट्रक नं. एम.पी. 53 एच.ए. 1634 के चालक सुनील कोरी को रायपुर से ट्रक मे लोहा सरिया लोड कर जबलपुर लाते समय चूल्हा गोल्हाई के पास लिफ्ट लेकर ट्रक मे चारो लोग हेमंत पाठक व टिंकू उर्फ महेन्द्र सेन निवासी पडुआ थाना भेडाघाट तथा वीरू उर्फ वीरेन्द्र तिवारी निवासी चूल्हा गोल्हाई तथा वीरू उर्फ वीरेन्द्र तिवारी के दोस्त अशोक उर्फ बेडीलाल निवासी चूल्हा गोल्हाई ट्रक मे सवार हुये, तथा ट्रक मे लोहा सरिया लोड होने व ट्रक ड्रायवर के अकेला होने पर योजनाबद्ध तरीके से कुछ दूर जाने के बाद ट्रक से उतरने का बोलकर ड्रायवर से ट्रक रूकवाकर वीरू ने व्हील पाना से और अशोक उर्फ बेडीलाल ने राड से ड्रायवर सुनील कोरी के सिर मे मारकर सुनील कोरी की हत्या कर दी तथा साक्ष्य छिपाने ट्रक मे रखे ट्रक के कागजात व लोहा सरिया की बिल्टी ले लिये।
ट्रक के चालक की मृत्यु को ऐक्सीडेंट का रूप देने करौंदा बायपास दाऊ ढाबा के पास लाकर रोड किनारे फेक दिये तथा अपने सहयोगी मोह. कलीम निवासी मण्डी मदार टेकरी के माध्यम से लूटा गया ट्रक तथा उसमे लोड लोहा एंगल एवं सरिया घटना पश्चात भेडाघाट रोड पर अनलोड कराकर छिपा दिये एवं खाली ट्रक लावारिस हालत मे इन्दर धर्मकांटा के पास भेडाघाट रोड पर खडा कर दिये जिसे तलाश के दौरान जप्त किया गया। साथ ही आरोपियो की निशादेही पर भेडाघाट रोड स्थित ज्ञान गंगा स्कूल के बाजू वाली गली में अली खान के प्लाट से जप्त किया गया है। कुछ लोहा अन्य आरोपियों के कब्जे से बरामद किया जाना शेष है, जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
उक्त अंधीहत्या एवं लूट के खुलासे में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
- 1-वीरेन्द्र तिवारी उर्फ वीरू पिता कैलाश तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी चूल्हा गोलाई थाना तिलवारा
- 2-महेन्द्र सेन उर्फ टिंकू पिता मदन सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पडुआ भेडाघाट
- 3-हेमंत पाठक पिता ओमकार प्रसाद पाठक उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम टिपरा थाना शहपुरा
- 4-मोह0 कलीम पिता मोह0 नफीस उम्र 32 वर्ष निवासी मण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल
फरार आरोपी-
- 1 मतीन उर्फ बबलू निवासी गढा बजरिया
- 2- अली खान निवासी अहमद नगर
No comments:
Post a Comment