![]() |
| शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी में अब कोई आदर्श नहीं बचा है। उद्धव ने यह दावा भी किया कि धनबल से लैस कोई भी शख्स भाजपा में शामिल हो सकता है।
उन्होंने कहा हमारी पार्टी के सदस्य ऐसे नहीं है, हमारें सदस्य ‘ईमानदार’ हैं जो धन के लालच में नहीं पड़ते। उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना के लोग उसका धन है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भगवा झंडे वाली भाजपा अब ‘भगवा नहीं रही।’
उद्धव ने 28 मई को पालघर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उप - चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कही। श्रीनिवास भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के पुत्र हैं।
चिंतामन के निधन के कारण पालघर सीट खाली होने पर यह उप - चुनाव कराया जा रहा है। उद्धव ने कहा , ‘आप चिंतामन वनगा के साथ जिस भगवा झंडे के नीचे काम करते थे , वह अब भगवा नहीं रहा। उस पार्टी में अब कोई आदर्श नहीं बचे।


No comments:
Post a Comment