सीआरपीएफ के केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन
ग्वालियर | केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में हवलदार/मंत्रालयिक की बेसिक ट्रेनिंग के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। दीक्षांत समारोह का आयोजन कैम्प परिसर पनिहार (ग्वालियर) में किया गया। इस समारोह में 57 नवनियुक्त हवलदार/मंत्रालयिक ने पूर्ण सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, कर्तव्य परायणता के साथ देश सेवा तथा संविधान की रक्षा करने की शपथ ग्रहण की।
इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री आर पी पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने परेड की सलामी लेकर नवनियुक्त हवलदार/मंत्रालयिक को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इसके साथ ही प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह पर नवनियुक्त हवलदार/मंत्रालय को श्री मनोज कुमार शर्मा, कमाण्डेंट द्वारा शपथ दिलाई गई।
श्री मुकेश कुमार कसाणा, उप कमाण्डेंट परेड के कमाण्डर रहे। इस अवसर पर संस्थान के अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, समस्त प्रशिक्षक स्टाफ एवं परिवारजन उपस्थित रहे। इसी क्रम में सायंकाल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी ट्रेनीज ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शानदार कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment