आईपीएल 2018 का 43 वां मुकाबला आज रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम अगर जीत जाती है । तो उसकी अंतिम चार में जाने की संभावनाएं बनीं रहेंगी । लेकिन हार उसे इस रेस से बाहर कर देगी।
इस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स इस मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी । लेकिन उसके सामने जो टीम है उसके फॉर्म को देखखर राजस्थान की जीत संभवनाएं कम ही लग रही हैं। चेन्नई पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रही है । और प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। उसे 10 मैचों साथ जीत और तीन हार मिली है ।
वैसे अब तक चेन्नई का प्रदर्शन खेल के तीनों विभागों में शानदार रहा है । टीम संतुलित है और इसलिए किसी भी टीम के लिए उसे हराना आसान नहीं है। रायडू इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं । जिसका तोहफा उन्हें भारत वनडे टीम में वापसी के तौर पर मिला है ।
सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है । हालांकि उन्होंने कुछ छोटी लेकिन अहम पारियां खेली हैं । टीम हालांकि रैना से बड़ी पारी के जरुरत है जिसे खेलने में रैना सक्षम भी हैं । अंत में धोनी जिस तरह की बल्लेबाजी की है। उससे बाकी टीमों के नींद उड़ गई है। धोनी अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। वहीं धोनी अपने पुराने रंग में लौट आए हैं और लगातार निचले क्रम में तूफानी पारिेयां खेलकर टीम को जीत दिला रहे हैं तो कभी टीम को विशाल स्कोर प्रदान कर रहे हैं ।
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों राह से भटक गई हैं । बल्लेबाजी में सिर्फ संजू सैमसन का बल्ला ही कमाल दिखा सका है । जीत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने बल्ले से बड़ी पारी निकालनी होगी । वहीं बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी को भी फॉर्म में लौटना होगा । जोस बटलर ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी । टीम प्रबंधन को उनसे मैच में उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी ।
No comments:
Post a Comment