मारू के प्रयासों से एलसीआईएफ़ अमेरिका द्वारा पीपीई किट हेतु 7.5 लाख रूपये स्वीकृत |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
उज्जैन, भोपाल सहित लायंस प्रान्त 3233 –G2 के प्रभावित जिलो में होगा वितरण
नागदा लायंस प्रान्त 3233-G2 के प्रांतीय एलसीआईएफ़ समन्वयक लायन पंकज मारू एवं प्रान्तपाल लायन आर जी पाठक के प्रयासों से लायंस क्लब्स अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन अमेरिका द्वारा लायंस प्रान्त 3233 –G2 में आने वाले कोरोना प्रभावित जिलो में पीपीई किट वितरण हेतु कोविड 19 आपातकालीन सहायता अनुदान के तहत 10000 डॉलर अर्थात 7,52,900 रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है.
लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के सचिव लायन विनयराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब्स अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन अमेरिका द्वारा विश्व भर में कोरोना से प्रभावित उन सभी लायंस प्रान्तों में जहाँ 100 से अधिक कोरोना पोजिटिव केस है, को 10000 अमेरिकन डॉलर का आपातकालीन अनुदान मेडिकल टीम के लिए पीपीई किट वितरण करने हेतु किया जा रहा है. मारू ने यह जानकारी लगने पर प्रांत 3233-G2 हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव बना कर प्रान्तपाल आर जी पाठक से अनुसंशा करवा कर दिनांक 24 अप्रेल को अमेरिका भेजा जिसे 5 मई को एलसीआईएफ़ द्वारा स्वीकृत किया गया.
भारत के 76 लायंस प्रान्तों में से अभी तक 33 प्रान्तों को एलसीआईएफ़ द्वारा लगभग 2.5 करोड़ की राशि इस हेतु उलब्द्ध करवाई जा चुकी है. शर्मा ने बताया कि प्रांत 3233-G2 में भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर , विदिशा, टीकमगढ़, बैतूल , रायसेन, राजगढ़, सीहोर , हरदा एवं आगर जिले आते है जिनमे अत्यधिक प्रभावित जिलो में इन पीपीई किट्स का वितरण किया जावेगा. उल्लेखनीय है कि मारू के एलसीआईएफ़ समन्वयक कार्यकाल में यह आँठवा अनुदान प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है.
इसके पूर्व तीन बार बाढ़ पीडितो हेतु 10-10 हजार डालर के अनुदान के अतिरिक्त स्नेह हेतु दो अनुदान के रूप में एक लाख डॉलर, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर (विदिशा) हेतु चार लाख डॉलर, तथा मधुमेह जनजागृति एवं परिक्षण हेतु पच्चीस हजार डॉलर का अनुदान स्वीकृत हो चूका है.
अनुदान की स्वीकृति पर उपप्रान्तपालद्वय डॉ आर के चौरसिया, दिलीप धारीवाल, अजय गरवाल, सतीश बजाज, अशोक बिसानी, गोविन्द मोहता, झमक राठी, निरंजन खंडेलवाल, घनश्याम राठी, आशीष जिंदल, हरीश तिवारी , रवि शर्मा, डॉ प्रदीप रावल, गुलजारीलाल त्रिवेदी, प्रमोद जैन, कमलेश नागदा, पंकज पावेचा, डॉ नैना क्रिस्चियन, सलीम खान, श्याम पोरवाल, विजय पोरवाल, रवि कांठेड, विजय जायसवाल, विनोद गनेरीवाल, दीपक केरवार, अशोक सकलेचा, निर्मल जैन, प्रदीप राठी, जमना मालपानी, शशांक सेठिया, पवन पोरवाल, शशांक सेठिया, विनोद पोरवाल, प्रकाश राठी, रमेश चन्द्र केरवार, गुरविंदर सिंह नेगी, ललित खंडेलवाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए एलसीआईएफ़ चेयरपर्सन गुडरुन यंगवाडोटिर के प्रति आभार व्यक्त किया है.
No comments:
Post a Comment