कोरोना योद्धाओं का एयरफोर्स और आर्मी के रिटायर्ड जवानों ने किया सम्मान बरसाए फूल और पिलाया गया जूस |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
मुलताई । लॉक डाउन का भारत में तीसरा चरण है । जगह-जगह पुलिस और डॉक्टरों को पुष्पों के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है और सभी पर फूलों की बरसात की जा रही है पुण्य सलिला माँ ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में भी आज एयर फोर्स के रिटायर्ड और आर्मी के रिटायर्ड जवानों ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के कर्मचारियों का पुष्पों की बरसात कर सभी का आभार व्यक्त किया TOC NEWS की एयर फोर्स के रिटायर्ड जवान जयप्रकाश अग्रवाल से बातचीत हुई ।
उन्होंने बताया कि आज दिनांक 3 मई 2020 को हमारे CDS विपिन रावत के निर्देशानुसार भारतवर्ष की तीनों सशस्त्र सेनाओं भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना एवं भारतीय जल सेना द्वारा अपने स्तर पर समस्त देश में कोरोनावायरस के महायुद्ध से लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में मुलताई के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा यहां मुलताई एसडीओपी थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ एवं नगरपालिका के एसडीओ सीएमओ एवं कर्मचारियों का पुष्प वर्षा एवं तालियों के द्वारा सम्मान किया गया एवं उत्साहवर्धन किया गया |
कार्यक्रम में मुलताई से जयप्रकाश अग्रवाल (IAF) रिटायर्ड सेना के जवान शंकर कौशिक, कैलाश जैन , दिनेश पवार , किशोर पवार , जगदीश गड़े कर , देवीलाल धाकड़ , गोकुल साबले, नारायण अमरुते सभी आर्मी जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
No comments:
Post a Comment