![]() |
कबीर कोहिनूर सम्मान जबलपुर मध्य प्रदेश की साहित्यकार डॉ गीता पांडेय "बेबी"को |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर . मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा की प्रदेश महामंत्री डॉ गीता पांडेय "बेबी" को राजस्थान बड़ी खाटू में कबीर कोहिनूर सम्मान के लिए अथितियो के भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया .
अखिल भारतीय मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के अध्यक्ष पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण महंत डॉक्टर नानक दास के सानिध्य में 11 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा पर सदगुरु कबीर की 628 वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले में बड़ी खाटू में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कवि, साहित्यकार, पत्रकार , चिकित्सक, गायक, समाजसेवी तथा शिक्षाविद आदि कबीर कोहिनूर राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे जिसमें मध्य प्रदेश जबलपुर जिले की साहित्यकार ,समाजसेवी डॉ गीता पांडेय "बेबी" का राष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान सम्मानित किया गया है
आप अनेक सामाजिक साहित्यिक संस्थाओं की अध्यक्ष है और और 35 सालों से समाज सेवा और साहित्य सेवा का कार्य कर रही हैं आप नगर निगम के भूतपूर्व सभा सचिव , टैक्स ऑफिसर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त स्वर्गीय अवधेश कुमार पांडेय एवं श्रीमती रुक्मणी पांडेय की सुपुत्री हैं .
No comments:
Post a Comment