Present by - Toc News
केजरीवाल से प्रभावित होकर कपिल जुड़े थे टीम से
कपिल बजाज ने थिंकिंग थ्रू नामक अपने ब्लाग पर लिखा है कि बिजनेस टुडे पत्रिका में काम करने के दौरान वे 2007 में केजरीवाल से जुड़े। उनके काम से प्रभावित होकर कपिल अक्तूबर 2008 में केजरीवाल की टीम से जुड़ गए। केजरीवाल की टीम में उस वक्त केजरीवाल, वकील दिव्य ज्योति और महिला संतोष सहीं। केजरीवाल ने अपनी टीम के साथ अमेरिका की इंडिया फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से फंडिंग पाकर लोकल सेल्फ गवर्नमेंट नामक मिशन शुरू किया। इस टीम में बाद में एक 20 साल की लड़की भी जुड़ी।
16 साल छोटी लड़की से रहा अफेयर
बजाज ने लड़की की पहचान छुपाने के लिए शिल्पा नाम दिया। कहा कि शिल्पा भले ही 16 साल केजरीवाल से छोटी थी मगर उनके साथ मजाक करती थी। मानो बराबर का दोस्त मानती हो। अक्सर उन्हें निकनेम आलू कहकर पुकारती थी। जबकि दूसरे लोग केजरीवाल के साथ किसी तरह की मजाक की हिम्मत नहीं जुटाते थे।
दरवाजा खटखटाते ही शिल्पा को केजरीवाल ने आलमारी में छुपा दिया
कपिल बजाज ने ब्लॉग में अरविंद केजरीवाल के केरल प्रवास के दौरान एक घटना का जिक्र किया है। कहा है कि टीम तिरुवंतपुरम के सरकारी गेस्ट हाउस में रुकी थी। शिल्पा, मुझे और केजरीवाल को अलग-अलग कमरा मिला। कई बार हमने देखा कि शिल्पा नाइट ड्रेस में अनौपचारिक तरीके से केजरीवाल के साथ गेस्ट हाउस के आसपास टहलतीं थी। इससे दोनों के बीच इन्फॉर्मल रिलेशन का पता चलता था। बजाज के मुताबिक 18 नवंबर 2000 को केजरीवाल से मिलने के लिए उनके कमरे की तरफ गए। दरवाजा नॉक करते ही केजरीवाल ने लड़की को छुपा दिया, फिर सोने का बहाना बनाकर काफी देर बाद दरवाजा खोला। बजाज के मुताबिक इससे पहले वह लड़की की झलक देख चुके थे। फिर केजरीवाल ने शंका दूर करने के लिए बजाज से कहा कि शिल्पा कहां है…। बजाज के मुताबिक शिल्पा आलमारी के पास छुप गई थी।
कपिल बजाज ने कहा कि मैं यह सब देखकर निराश हुआ। कि दुनिया में जिस पर हम भरोसा करते हैं, वह भी चाल-चरित्र से कमजोर मिलता है। इस पर हमने गर्भवती बीवी को फोन कर पूरा वाकया बताया। फिर केजरीवाल से बीवी की बीमारी का बहाना बनाकर उन्हें छोड़कर चला आया।
No comments:
Post a Comment