TOC NEWS
Tuesday, October 11, 2016
नई दिल्ली। सीबीआई ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क के एक अधीक्षक को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत की दूसरी किश्त थी जबकि पहली किश्त के दो लाख रुपये वह पहले ही ले चुका था। सीबीआई का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद सोमवार को अधीक्षक के आवास तथा कार्यालय पर छापेमारी की गई और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं। उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, अधीक्षक एसडी मीणा इन दिनों फरीदाबाद स्थित केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय में तैनात हैं। मीणा के अतिरिक्त चार अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बताया गया है कि फरीदाबाद स्थित एक फर्म के प्रोपराइटर ने सीबीआई मुख्यालय में शिकायत की थी कि पांच लोग उसके ऑफिस आए और कहा कि वह सैंट्रल एक्साइज विभाग के अधिकारी हैं। उन्होंने उनकी कंपनी के दस्तावेजों की जांच की और धमकी दी कि तुमने काफी गड़बड़ियां की है इसलिए तुम्हारी कंपनी को सील कर दिया जाएगा। कंपनी सील ना करने के बदले में इन अधिकारियों ने पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की। बाद में उन्होंने दो लाख 50 हजार रुपये रिश्वत के लेने की बात मान ली।
इस रकम में से दो लाख रुपये उन अधिकारियों को उसने उसी वक्त दे दिये। बाकी रकम 10 अक्तूबर को देना तय हुआ है। सीबीआई ने इस शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया और सोमवार को एक टीम तैयार की। बताया गया कि जिस वक्त अधीक्षक एसडी मीणा 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था उसी दौरान उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उनके आवास तथा कार्यालय में छापेमारी की गई तो ऑफिस के कुछ लोग वहां से भाग निकले। इनमें उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जो पहले दिन अधीक्षक के साथ कंपनी में छापा मारने गए थे।
No comments:
Post a Comment