Toc news
नई दिल्ली. जिस्म के दम पर मर्दों को फंसाकर कमाई करने का खेल ज्यादा दिन तक नहीं चला। आखिरकार एनईबी थाना पुलिस ने रेप के झूठे मामलों में फंसाकर ठगी और लूट करने वाले गैंग का खुलासा कर ही लिया। पुलिस आरोपी महिला के साथ पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई कलेक्ट्रेट में तैनात एक कर्मचारी से डेढ लाख रुपये ठगी की शिकायत पर हुई।
यूं फंसाती थी महिला जाल में
कलेक्ट्रेट में राजस्व शाखा में कानूनगो हरीश भाटिया के पास 2 सितम्बर को सुरेंद्र कौर उर्फ सीता और उसके पति गुरमीत सिंह का फोन किया कि दिवकारी गांव में एक मकान सस्ती दर पर बिकाऊ है। उस मकान का मालिक बीमार है इसलिए मकान बेच रहा है। दंपति ने उसको घर पर बुला कर कागजात देखने की बात कही।इसके बाद उन्होंने हरीश भाटिया को फोन कर दिल्ली रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर आने को कहा। इस दौरान महिला ने अपने भाइयों को बुलाया और हरीश भाटिया को बंधकर बनाकर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी।
आरोपी महिला ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की।पीड़ित हरीश भाटिया ने घर फोन कर डेढ़ लाख रुपये मंगवाए, जिससे बाद महिला ने उसे रिहा कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 89 हजार रुपये बरामद किए हैं।
No comments:
Post a Comment