TOC NEWS Oct 25, 2016,
बटाला: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की भलाई के लिए मोदी के पैर पड़ लेंगे न माना तो छीन लेंगे. कांग्रेस व बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनकी नीति बेवकूफ बनाकर राज करना है| जागरण के अनुसार, बटाला में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे ‘आप’ के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के हित की रक्षा के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर तक पकड़ने को तैयार हैं, लेकिन अगर वह फिर भी नहीं माने तो वह छीनकर पंजाब का हक लेंगे।
केजरीवाल अपने भाषण में कांग्रेस बीजेपी तथा अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये आपस में मिले हुए हैं इनके एजेंडे में पंजाब की तरक्की की बात नहीं है, बल्कि लोगों को बेवकूफ बनाकर राज करना इनका मकसद है। साथ ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को एकता बनाये रखते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है| आपको बता दें कि इससे पहले अकाली-भाजपा दल के कार्यकर्ता केजरीवाल के कार्यक्रम स्थल के रास्ते में खड़े थे जैसे ही केजरीवाल का काफिला गुजरा तो उनहोंने ‘केजरीवाल गो बैक’ के नारे लगाए, उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब में माहौल बिगाड़ रहे हैं, उनहोंने हद पार करते हुए आम आदमी पार्टी को ‘आम आशिक पार्टी’ तक कह डाला इससे अकाली-भाजपा का बौखलाहट साफ़ नजर आ रही है|
इस दौरान केजरीवाल का काफिला आराम से गुजरे इसके लिए पुलिस ने अकाली-भाजपा कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया। गौरतलब है कि केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार आने पर प्रत्येक गाँव में अस्पताल खुलेंगे, मुफ्त इलाज किया जायेगा उनहोंने यह भी वादा किया कि पांच साल तक कोई टैक्स नहीं बढेगा अभी जो टैक्स का बोझ है उसे धीरे-धीरे कम किया जायेगा ड्रग तसकरी के मुद्दे पर तीखी अंदाज में कहा कि ‘मजीठिया का चाचा केप्टन है’ केप्टन मजीठिया को अन्दर नहीं कर सकते उन्हें अन्दर करने की शक्ति सिर्फ आम आदमी पार्टी में है|
No comments:
Post a Comment