TOC NEWS Oct 25, 2016,
लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार में आए सियासी तूफान फिलहाल शांत है। इसी बीच इस सारे झगड़े की वजह बने अमर सिंह ने अपना बचाव करते हुए पार्टी से बर्खास्त नेता रामगोपाल को नपुंसक बताया है। अमर सिंह बोले, मैं झगड़े में शामिल नहीं, मेरा कोई लेना-देना नहीं अमर सिंह से एक साक्षात्कार के दौरान जब राम गोपाल यादव के बारे में पूछा गया तब उनका सीधा जवाब था। ‘रामगोपाल नपुंसक हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को हुई पब्लिक मीटिंग के दौरा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अमर पर बार-बार हमला बोला साथ ही उन्हें दलाल तक कह डाला। अखिलेश की नाराज़गी से जुड़े सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने सोमवार को ही फोन करके सीएम को जन्मदिन की बधाई दी। अखिलेश के जरिए दलाल कहे जाने पर अमर ने कहा कि अखिलेश को छोटे से देख रहा हूं। मेरे गोद में खेला है। मुझे अंकल बोलता था। अगर उसे लगता है कि मैंने अखबार में खबर छपवाई है तो एक बार फोन करके मुझसे पूछ लेता कि अंकल क्या मामला है।
परिवार के झगड़े की जड़ में नाम घसीटे जाने पर अमर सिंह ने सफाई दी कि वो इस झगड़े की वजह नहीं हैं। अमर सिंह ने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि मैं इसमें नहीं हूं। बाप और बेटे में झगड़ा लगाकर मुझे क्या मिलेगा। अखिलेश को समझना होगा कि मुलायम जैसे उनके पिता हैं, समाजवादी पार्टी के भी वो पिता हैं। अमर ने कहा कि उन्होंने इस पार्टी के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि अपना ढोल खुद क्यों बजाऊं। मेरे लिए नेताजी ने जो कहा वही काफी है।
No comments:
Post a Comment