TOC NEWS Oct 26, 2016,
कटनी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच बीते दिनों खेले गए तीसरे वन डे इंटरनेशनल मैच के दौरान गांधीगंज क्षेत्र में क्रिकेट का सट्टा खिलाते दो सगे भाइयों को पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस को एक ओर बडी सपफलता मिली है।
पुलिस ने पड़ोसी जिले दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर गांधीगंज क्षेत्र के ही दो अन्य युवकों क्रिकेट का सट्टा खिलाने के उपयोग में लाए जाने वाले अत्याधुनिक यंत्रों के साथ गिरफ्तार कर कटनी लाई है। अब पुलिस को मुख्य सरगना की तलाश है। जिसके संरक्षण में पिछले लंबे समय से क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा है।
कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी शिवप्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 23 अक्टूबर रविवार की देरशाम गांधीगंज क्षेत्र में दबिश देकर भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिलाते श्याम यादव व उसके भाई घंसू यादव को गिरफ्तार किया गया था। मकान से एक टीवी सेट, एक सेटअप बाक्स, तीन मोबाइल फोन व सट्टा बुकिंग से संबंधित डायरी बरामद की गई थी।
श्याम व घंसू ने पूछताछ में बताया कि वो क्रिकेट का सट्टा गांधीगंज क्षेत्र निवासी अनिल गुप्ता व रंजीत चौरसिया की सरपरस्ती में खिलाते हैं, जो पड़ोसी जिला दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र स्थित एक मकान से क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे हैं। बताया जाता है कि श्याम व घंसू से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कोतवाली प्रभारी शिवप्रताप सिंह बघेल ने मातहत स्टाफ के साथ कलरात दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई करते हुए अनिल गुप्ता व रंजीत चौरसिया को भी अत्याधुनिक यंत्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बघेल ने बताया कि अनिल व रंजीत के पास से एलईडी टीवी, सेटअप बाक्स, दो दर्जन से अधिक मोबाइल सहित सट्टा खिलाने की अत्याधुनिक मशीन बरामद की गई है। अनिल व रंजीत ने पूछताछ में एक अन्य नाम का भी खुलासा किया है। जिसके बाद अब पुलिस को आरोपियों द्धारा बताए गए मुख्य सरगना की तलाश है, जो पूर्व में भी कुठला थाना अंतर्गत कार में क्रिकेट का सट्टा खिलाते पकड़ा जा चुका है।
बताया जाता है कि दमोह में दबिश देने कोतवाली पुलिस किसी निजी वाहन से गई थी। दमोह में कार्रवाई के बाद जब पुलिस आरोपियों को लेकर कटनी आ रही थी। उसी दौरान कटनी-दमोह मार्ग पर कुम्हारी के पास पुलिस व आरोपियों से भरा वाहन किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
No comments:
Post a Comment