Toc News
वैसे तो हमारे देश और दुनिया में न जाने कितने बच्चे रोज ही जन्म लेते हैं और बच्चों के जन्म को कोई खास खबर नहीं माना जाता लेकिन उन सभी के बीच कूछ अजूबे बच्चों का भी जन्म हो जाता है. वे रातोंरात सुर्खियों में आ जाता हैं. हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में भी एक ऐसे ही बच्चे का जन्म हुआ है. इस अनोखे बच्चे को देखकर सारे डॉक्टर भी हैरान हैं, हालांकि बच्चे की पैदाइश पर घर में खुशी का माहौल है.
इस बच्चे के माता-पिता बांग्लादेश के मुगरा में रहते हैं और उसके पिता का नाम विश्वजीत है. जब विश्वजीत की पत्नी ने इस बच्चे को जन्म दिया तब सभी लोग इसे देख कर हक्के-बक्के रह गए. बच्चा देखने में काफी उम्रदराज लग रहा था. चेहरे पर झुर्रियां, आंखें घंसी हुई, शरीर पर लंबे-लंबे बाल उसे सामान्य बच्चों से अलग खड़ा कर रहे हैं.
बच्चा प्रोजेरिया बीमारी का शिकार...
डॉक्टरों की मानें तो यह अनोखा बच्चा प्रोजेरिया नामक बीमारी का शिकार है. यह अजीब बीमारी करोड़ों लोगों में से किसी एक को होती है. इसकी वजह से एक बच्चा उम्र से पहले ही बूढ़ा लगने लगता है. बच्चे के चेहरे पर झुर्रियां दिखती हैं. इस बीमारी से ग्रस्त बच्चा कभी भी सामान्य नहीं हो पाता.
डॉक्टरों की मानें तो यह अनोखा बच्चा प्रोजेरिया नामक बीमारी का शिकार है. यह अजीब बीमारी करोड़ों लोगों में से किसी एक को होती है. इसकी वजह से एक बच्चा उम्र से पहले ही बूढ़ा लगने लगता है. बच्चे के चेहरे पर झुर्रियां दिखती हैं. इस बीमारी से ग्रस्त बच्चा कभी भी सामान्य नहीं हो पाता.
इस बच्चे की पैदाइश पर जहां डॉक्टरों परेशान हैं वहीं पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. परिवार के सदस्य इस बच्चे को मिरैकल ब्वॉय कह रहे हैं. वे ईश्वर को शुक्रिया दे रहे हैं कि यह अनोखा बच्चा उनके घर में पैदा हुआ.
No comments:
Post a Comment