TOC NEWS
सूरत। गुजरात दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सूरत में आयोजित रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार पटेल समुदाय के साथ अन्याय कर रही है। सरकार ने आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदारों पर गोलियां चलवाईं।
पाटीदार आतंकी नहीं इस देश के नागरिक हैं। इतना ही नहीं केजरीवाल ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को देशभक्त करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि हार्दिक पटेल से बड़ा कोई देशभक्त नहीं है। गुजरात में होने वाला अगला विधानसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं क्रांति होगा। बता दें, पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है।
सूरत गए दिल्ली के मुख्यमंत्री को कई जगहों पर कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। बताया जा रहा है कि ये लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के लक्षित हमलों का सबूत मांगे जाने से केजरीवाल से नाराज थे और उन्हें गद्दार बता रहे थे।
No comments:
Post a Comment