Toc News
कई बार आपने देखा होगा कि आपके फोन पर कॉल आता है और नंबर की जगह लिखा होता है प्राइवेट नंबर. ऐसे हम सबके साथ कई बार हुआ होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि कुछ टिप्स को अपनाकर आप भी ऐसे ही किसी को कॉल कर सकते हैं और कॉल रीसिव करने वाले व्यक्ति को अपने फोन पर प्राइवेट नंबर लिखा दिखाई देगा.
सुनने में ही बड़ा मजेदार लग रहा है न तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अपने आम से नंबर को बनाएं प्राइवेट नंबर. इसके लिए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करना है.
आईफोन यूजर्स के लिए
1. सबसे पहले अपने आईफोन में सेटिंग ऑपशन पर जाएं.
2. सेटिंग्स के अंदर फोन आईकन पर टैप करें.
3. इसके बाद आपको फोन ऑपशन के अंदर शो माए कॉलर आइड मिलेगा.
4. शो माए कॉलर आइडी को बंद करें.
5. इसके बाद आपका नंबर हाइड हो जाएगा और कॉल रीसिव करने वाले को प्राइवेट नंबर दिखाई देने लगेगा.
No comments:
Post a Comment