TOC NEWS Oct 26, 2016,
इंसान की मौत के बाद शरीर में बहुत से बदलाव देखने को मिलते है, जैसे शरीर का अकड़ जाना, शरीर का नीला हो जाना आदि। लाश से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें है जिनके बारे में शायद ही आप जानते हो। कई बार तो पोस्टमॉर्टम के दौरान लाशे चीख पड़ती है, जिससे डॉक्टर कई बार डर भी जाते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मौत के बाद बॉडी के अंदर मौजूद बैक्टीरिया गैस बनाते हैं जिसके कारण बॉडी के वोकल मसल्स में खिंचाव आता है। इसकी वजह से डेड बॉडी कराहने और चीखने लगती है।
मौत के बाद कई बॉडी से आंखें बाहर निकल जाती हैं ऐसा बॉडी की इन्टेस्टाइन्स में बनने वाली गैस और अंदर सड़ रहे ऑर्गन्स के कारण होता है। इसले अलावा आपने कई बार देखा होगा की मां की मृत्यु हो जाने के बाद बच्चा अपने आप पैदा हो जाता है ऐसा बॉडी में बनने वाली गैस के कारण होता है, मौत के बाद बॉडी में बनने वाली गैस बच्चे को मां के पेट से बाहर की तरफ धकेलती है। ऐसे ज्यादातर मामलों में बच्चे की मौत हो गई है। ऐसा नहीं है कि डेड बॉडी पर केवल बैक्टीरिया और फंगस ही हमला करते है। इसके अलावा भी कई तरह के जीव जैसे मक्खियां बॉडी से निकलने वाली स्मेल से अट्रेक्ट होकर उसकी तरफ खींची चली आती हैं। इसके अलावा चींटियां और मकड़ियां भी डेड बॉडी से अट्रेक्ट होती हैं।
No comments:
Post a Comment