- बीड़ी , गुटका, सिगरेट माचिस सहित शराब व गाँजा तीन गुना कीमत पर जेल में उपलब्ध
- बड़े पैमाने पर जेल के अंदर होता हैं जुआ
TOC NEWS
उत्तरप्रदेश की बदनाम जेलों में शुमार महोबा की जेल अपने कारनामों के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती है, जेल में किस कदर पैसे का है बोल बाला है ये हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है जेल में कैदियों से पैसे की मांग की जाती है और माँग पूरी न होने पर कैदियों को प्रताड़ित किया जाता है | सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर कैदियों से कमान के नाम और मिलाई के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है |
बता दें कि जेल के अंदर गुटखा से लेकर बीड़ी सिगरेट माचिस आदि सामग्री रेट से तीन गुना ज्यादा दाम पर मिलती है जेल का निरीक्षण तो होता रहता है लेकिन जिन चीजों पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है वह जेल के अंदर आसानी से उपलब्ध हो जाती है जेल में कैदियों की मिलाई हफ्ते में दो बार फ्री है लेकिन बाकि दिन मिलाइ करने पर 3 सौ रूपये हर पर्ची पर लिए जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है |
सूत्रों की मानें तो जेल में तास की गड्डी भी मिलती है और रोजाना जुआ भी खेला जाता है और जिस बैरिंग में जुआ होता है वहाँ से बकायदा नाल लेने का प्रावधान बना हुआ है जुआ खेलने के दौरान कैदी आपस में भिड़ भी जाते जिसके चलते कई बार मारपीट की नौबत भी आ जाती है |
अब सवाल यह है कि आखिर जेल में ये सब किसके इशारे पर हो रहा है ,
सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर अगर आप को अच्छे से रहना है तो आप को महीने के हिसाब से पैसा देना होगा तब आप अच्छे तरीके से रह सकते है |
No comments:
Post a Comment