Thursday, May 31, 2018

चेक बाउंस के दो मामलों में तिलहन संघ के तत्कालीन ऑडिटर अरविंद जैन को जेल और 2 लाख 40 हजार का जुर्माना

TOC  NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. शहर की एक अदालत ने चेक बाउंस के 2 मामलों में तिलहन संघ के तत्कालीन ऑडिटर अरविंद जैन को दोषी मानते हुए एक साल की कैद और 2 लाख 40 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने अभियुक्त अरविंद जैन की 2 अपीलों पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत का फैसला यथावत रखा।
- वहीं, अदालत ने उसे चेक बाउंस के एक अन्य मामले में संदेह का लाभ देते हुए बरी कर कर दिया है। अदालत से अपील निरस्त होने के बाद अरविंद जैन को हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल भोपाल भेज दिया गया। परिवादी आरसी गर्ग ने अरविंद जैन के खिलाफ एक लाख रुपए के चेक बाउंस के 3 मामले अदालत में पेश किए थे।
- चेक बाउंस के मामलों की सुनवाई कर रहे हैं मजिस्ट्रेट ने तीनों मामलों में अरविंद जैन को दोषी मानते हुए एक साल की जेल और प्रत्येक मामले में एक लाख 20 हजार जुर्माने की सजा सुनाई थी। मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अरविंद जैन ने सत्र न्यायालय की कोर्ट में अपील की थी।

जबलपुर की बेटी नमिता बर्मन ने 10 वीं सीवीएससी में किया टॉप 92 .6

jbp namita varma
नमिता बर्मन
TOC  NEWS @ www.tocnews.org
नाम - नमिता बर्मन
पिता- मुकेश बर्मन
माता- ममता बर्मन
स्कूल - सेंटअलोयसिस पोलिपाथरजबलपुर म.प्र.
प्रतिशत 92.6%
 
"पापा ने कहा जो तुम्हरा मन करे वो करो"मैने पढ़ाई की
उनका तो यही मानना था, कि बेटी औऱ बेटे में फर्क क्यों करें!अब जीवन की हर उस कामयाबी की खुशियां परिवार को दूँगी ताकि हर कोई हम पर गर्व करे !
मेरी इस सफलता का सबसे बड़ा श्रेय मेरे माता पिता का है जो कि हर समय मुझे प्रोत्साहित किया !

प्राचार्य एस आर वर्मा के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाभिनंदन समारोह

gadarwara
प्राचार्य एस आर वर्मा के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाभिनंदन समारोह
TOC  NEWS @ www.tocnews.org
♦ गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव 
ANI NEWS INDIA
साईखेड़ा। शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय खुरसीपार के प्राचार्य एस आर वर्मा के शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक गोविंद सिंह पटैल ने प्राचार्य वर्मा की उत्कृष्ट सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत साईंखेडा की अध्यक्ष फूला बाई अहिरवार, गौरीशंकर खेमरिया, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत, बसंत तिवारी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यापक अभिषेक उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के बीच सरस्वती पूजन करवाया, स्वागत गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत खुरसीपार स्कूल से चंद्रकांत साहू, राजेश गुप्ता, रामकुमार तिनगुरिया, शकुन्तला मांझी, डॉ मंजुला शर्मा द्वारा किया गया। हाई स्कूल बांसखेडा के प्राचार्य वेणी शंकर पटैल ने वर्मा जी के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। शिक्षक नरवर सिंह सराठे ने अभिनंदन पत्र का बाचन किया।
इस अवसर पर तहसील के प्राचार्य अनूप शर्मा, राजेश वरसैंया, प्रताप नारायण,एस के मिश्रा, एन पी साहू, मुमताज खान, बीआरसी चंदन शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सुशील शर्मा, विनय शंकर शर्मा, शिक्षक अनिल स्थापक, रामसेवक दुबे, मनमोहन शुक्ला, प्रीतम रूसिया अध्यापक संघ  से  नगेन्द्र त्रिपाठी, दोलत पटैल, हरभजन राठौर, योगेन्द्र झारिया, सरदारसिंह राजपूत, विश्व स्नेही साहू के साथ अनेक शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विजय नामदेव एवं जनपद सदस्य मनोज दुबे ने किया। आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजुला शर्मा ने किया। अंत में विदा लेते प्राचार्य एस आर वर्मा ने सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। विद्यालय परिवार की ओर से सभी को स्नेह भोज दिया गया। कार्यक्रम में पालक शिक्षक संघ एवं ग्राम वासियों का योगदान सराहनीय रहा।

साप्ताहिक बाजार में बड़ी मोबाइल एवं पर्स चोरी की घटनाएँ

संबंधित इमेजTOC  NEWS @ www.tocnews.org
♦ गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव 
ANI NEWS INDIA

गाडरवारा। के साप्ताहिक बाजारों में इन दिनों मोबाइल पर्स चोरी करने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। मौका मिलते ही गिरोह के सदस्य बाजार करने आए लोगों का मोबाइल, पर्स पार कर दे रहे हैं। स्टेशन साप्ताहिक हाट बाजार में 05 मिनट के अंदर चार से अधिक लोगों के मोबाइल एवं पर्स गिरोह ने पार कर दिए। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने की शिकायत दर्ज और लोगों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।

 
व्यापारी एवं व्यक्तियों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हर सप्ताह बाजार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है इस बाजार में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की होती है जो कि सब्जियां खरीद करती हैं इस तरह की घटनाओं को देखकर महिलाएं एवं आम लोग दहशत में हैं। सोमवार की शाम राशिद कुरैशी पिता मकबूल अहमद कुरैशी निवासी कामथ वार्ड गाडरवारा सब्जी ले रहे थे। तभी उनका एक महंगा मोबाइल एंड्रॉयड उनके सामने की जेब से पार कर दिया गया। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई है घटना को दो दिन बीत गए हैं। लेकिन गिरोह का एक भी सदस्य पुलिस के हाथ नहीं लगा।
 

गिरोह में युवा एवं वच्चे भी शामिल

युवा एवं बच्चे गिरोह में शामिल गिरोह में बीस से पच्चीस युवा बच्चे समेत तक शामिल हैं। गिरोह के सदस्य हाट बाजार में शिकार की तलाश करते रहते हैं। जैसे ही बाजार में भीड़-भाड़ बढ़ती है वे जेब खाली करने में सक्रिय हो जाते हैं। जब तक फरियादी को मोबाइल-पर्स चोरी होने का पता चलता है, गिरोह के सदस्य अडड्डा बदलकर दूसरे शिकार में जुटे होते हैं। ऐसे में वह पकड़ में नहीं आते। ग्राहक बनकर करीब मंडराते गिरोह के सदस्यों को बाकायदा जेब खाली करने की ट्रेनिंग दी जाती है। वह बाजार में सामान्य ग्राहक की तरह दुकानों के पास सौदा करते रहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति खरीदारी करने आता है, वह झुंड बनाकर उसके आसपास चिपक जाते हैं।
 
इसी बीच गिरोह का कोई सदस्य जेब खाली कर देता है। इसके बाद झुंड अलग-अलग हो जाता है। 05 फीसदी ही बरामद होते हैं मोबाइल नगर से गुम-चोरी हुए मोबाइल की आमतौर पर रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की जाती। थाना पुलिस मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए पीडितों को सीधा यह कहा जाता है कि आप उसका विल लाइए पीड़ित को इतनी सारी फॉर्मेलिटी मांग लेते हैं। की पीड़ित दोबारा थाने की तरफ आता ही नहीं है। वैसे भी क्षेत्र में अपराध का ग्राफ दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है।
 
आए दिन चोरी गुंडागर्दी चाकूबाजी से लेकर जुआ सट्टा अवैध उत्खनन क्राइम के मामले में हमारा क्षेत्र सुर्खियां बटोर रहा है। कभी शांत कहलानेे वाला यह क्षेत्र असांत भेहे में तब्दील होता जा रहा है। क्षेत्र का नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहेे हैं। अफसोस यह सब देख कर जवाबदार लोग मौन है।

विकास के लिये नदियों का संरक्षण बहुत जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

TOC  NEWS @ www.tocnews.org

मुख्यमंत्री ने मंदसौर में शिवना नदी के तट पर किया श्रमदान

भोपाल : गुरूवार, मई 31, 2018,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 7 बजे मंदसौर में पशुपतिनाथमंदिर के समीप शिवना नदी के तट पर पहुँचकर आमजनों के साथ नदी संरक्षण के लिये श्रमदान किया। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से तगाड़ी में मिट्टी भरी और उसे उठाकर ट्रेक्टर ट्रॉली में डाला।
मुख्यमंत्री का समर्पण देखकर अन्य जन-प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय निवासियों ने भी नदी के संरक्षण के लिये श्रमदान किया। यह अभियान जन-अभियान परिषद द्वारा संचालित है। मुख्यमत्री श्री चौहान ने नदी को गहरा, सुन्दर बनाने और संरक्षण के लिये मंदसौरवासियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विकास के लिये नदियों का संरक्षण बहुत आवश्यक है। इस कार्य को अभियान के रूप में चलाया जाये।
श्री चौहान ने नदी संरक्षण अभियान में भरपूर सहयोग के लिये नागरिकों का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि नदी को गहरा और सुदंर बनाने में राज्य शासन अपेक्षित सहयोग देगा। अभियान में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक सर्वश्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जगदीश देवड़ा, दिलीप सिंह परिहार, चन्दर सिंह सिसौदिया, अन्य जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी श्रमदान किया।

केकेआर के बाद दिनेश कार्तिक अब इस नई टीम के लिए खेलेंगे, कर दिया गया खास ऐलान

दिनेश कार्तिक के लिए इमेज परिणाम

आईपीएल 2018 में दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी की और कमाल का परफॉर्मेंस कर हर किसी का दिल जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने जहां अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया तो वहीं अपनी बल्लेबाजी से भी काफी रन बनाए।

दिनेश कार्तिक को गंभीर के बदलने केकेआर की टीम का कप्तान बनाया गया था। हर किसी के लिए यह फैसला बिल्कुल चौंकाने वाला था लेकिन कार्तिक ने अपनी कप्तानी स्किल का गजब का नमूना पेश कर हर किसी का दिल जीत लिया।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक आईपीएल के अलावा अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेलते नजर आएंगे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2018 में दिनेश कार्तिक कराईकुडी की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
हालांकि दिनेश कार्तिक तमिलनाडु प्रीमियर लीग पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनका चयन टेस्ट टीम में हुआ है।

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पहले तुती पेटट्राइट की टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस बार के ऑक्शन में तुती पेटरोल ने दिनेश कार्तिक को रिटेन नहीं किया है।

संजू ट्रेलर में हुआ बड़ा खुलासा- 350 औरतों के साथ रहे संजय दत्त के रिश्ते

संजू महज़ एक फिल्म नहीं के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुंबई : संजू महज़ एक फिल्म नहीं, बल्कि संजय दत्त की ज़िंदगी की वो कहानी है जो बॉलीवुड के इस बैड ब्वॉय और उसके चंद दोस्तों के अलावा कोई और नहीं जानता। अब जब ये कहानी परत दर परत सबके सामने आ रही है तो सब चौंक रहे हैं। देखकर दहल रहे हैं कि एक शख़्स अपनी ज़िंदगी में ऐसे मुकामों से कैसे गुज़र सकता है। संजय की जिंदगी के कई राज खुल गए हैं।
संजू के ट्रेलर पर - जो बात सबसे ज़्यादा अपनी ओर खींचती है। वो ये कि 308 गर्लफ्रैंड्स के बाद संजय दत्त ने अपने गर्लफ्रैंड्स की गिनती भी करनी बंद कर दी..या साफ़-साफ़ कहें.. तो जिन लड़कियों के साथ - संजय दत्त के रिश्ते रहे - उनकी तादाद - 350 है... और इसमें प्रॉस्टीट्यूट्स शामिल नहीं है। ये संजू की ज़िंदगी से जुड़ा वो सच है जिसे दिखाने और बताने में - डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी हिचक रहे हैं।
संजय दत्त ने अपनी ज़िंदगी में तीन शादियां की - पहली शादी ऋचा शर्मा से, जिनसे उनकी बेटी त्रिशाला है... ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हुई थी।
दूसरी शादी - मॉडल - ऋया पिल्लै से, जिससे चंद सालों में ही संजू का डिवोर्स हो गया था। और तीसरी शादी - मान्यता के साथ... जिसने खूब सुर्ख़ियां बटोंरी। लेकिन इन सबके अलावा संजय दत्त की ज़िंदगी के दो अफेयर्स दुनिया के सामने आएं। एक माधुरी दीक्षित के साथ और दूसरा - टीना मुनीम के साथ। ना माधुरी और ना ही टीना मुनीम ने इस रिश्ते को कभी दुनिया के सामने माना । लेकिन संजू में 308 गर्लफ्रैंड्स का सच - एक धमाके जैसा है।
सोनम कपूर फिल्म में संजय दत्त की गर्लफ्रैंड का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। जिसकी किसी और के साथ शादी हो चुकी है। लेकिन बावजूद वो संजू के साथ रिश्ते में हैं...। और अपने ड्रग्स की लत के लिए संजू - इस गर्लफ्रैंड का मंगलसूत्र तक बेच देते हैं। सोनम किस एक्ट्रेस का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं.. ज़ाहिर है ये खुलासा - एक बड़ा स्कैंडल ला सकता है। नतीजा - सोनम के किरदार के नाम पर सब चुप्पी साध रहे हैं।

नोटबंदी के दौरान जमा राशि से आए 87 फीसद खातों में कालाधन

नोटबंदी के दौरान जमा राशि से रडार पर आए 87 फीसद खातों में कालाधन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों के रूप में बड़ी रकम जमा कराने वाले, जिन लोगों के बैंक खातों को रडार में लिया था, उनमें से 87 फीसद खातों में कालाधन पाया गया। इसकी अंतिम रिपोर्ट सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) को भेज दी गई है।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्य आयकर आयुक्त पीके गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड में कुल 3255 खातों की जांच की गई थी। इनमें 414 खाते ऐसे थे, जिनमें एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा की गई, जबकि 600 खातों में 50 लाख रुपये व इससे अधिक की रकम जमा कराई गई।
शेष खातों में 2.5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच रकम जमा कराई गई। मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि जांच में 418 खातों में जमा की गई रकम का संबंधित खाताधारकों ने प्रमाण दे दिया और इसका उल्लेख उनके रिटर्न में भी पाया गया। हालांकि, शेष खातों में जमा रकम को लेकर खाताधारक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इससे साफ है कि इनमें कालाधन जमा कराया गया है।
करदाताओं की बढ़ोतरी में अग्रणी
मुख्य आयकर आयुक्त के मुताबिक उत्तराखंड में करदाताओं की संख्या में पिछले एक साल में 1.31 लाख की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कुल करदाताओं की संख्या 6.5 लाख हो गई है। यह बढ़ोतरी आठ फीसद की दर से हुई, इस लिहाज से उत्तराखंड का स्थान देशभर में टॉप फाइव में रहा।
ओएनजीसी से मिले 6000 करोड़
उत्तराखंड में बीते वित्तीय वर्ष में करीब 11 हजार करोड़ रुपये का आयकर जमा किया गया। इसमें ओएनजीसी की हिस्सेदारी छह हजार करोड़ रुपये रही। हालांकि यह हिस्सेदारी पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले अपेक्षाकृत कम रही।

जकार्ता में बोले पीएम मोदी-भारतीय प्रवासी इंडोनेशिया के स्वाभिमानी नागरिक हैं

जकार्ता में बोले पीएम मोदी-भारतीय प्रवासी इंडोनेशिया के स्वाभिमानी नागरिक हैं
TOC NEWS @ www.tocnews.org
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जकार्ता में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने भारत और इंडोनेशिया के बीच विशेष संबंधों का जिक्र किया और इस वर्ष के प्रारंभ में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को याद किया, जहां इंडोनेशिया समेत 10 आसियान देशों के राजनेता उपस्थित हुए थे। उन्होंने कहा कि यह कोई संयोग नहीं है कि 1950 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडोनिशिया में भारतीय प्रवासी इंडोनेशिया के स्वाभिमानी नागरिक हैं परंतु वे भारत से भी जुड़े रहना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में भारत में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने एफडीआई, अर्थव्यवस्था का उदारीकरण, व्यापार करने में आसानी तथा भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रतिस्पर्धा का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने लोकतांत्रिक प्रकृति तथा विभिन्नता पर गर्व है। उन्होंने दोनों देशों के मध्य गहरे सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करने के लिए बाली-जात्रा तथा खान-पान व भाषा की समानता का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने और राष्ट्रपति विडोडो ने आज संयुक्त रूप से पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया जिसमें रामायण और महाभारत की थीम ली गयी है।

रक्षासौदों में घूसखोरी पर राहुल का मोदी पर हमला, 'चौकीदार' भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लें एक्शन

rahul modi के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कथित तौर पर घूसखोरी में लिप्त रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की अपील की है। इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस कर सरकार से इस मामले में कारवाई की मांग की है।
रक्षासौदों में घूसखोरी पर राहुल का मोदी पर हमला, 'चौकीदार' भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ लें एक्शन राहुल गाधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर लाखों डॉलर की घूस लेने का आरोप है। मोदी जी आप खुद को देशा का चौकीदार बताते हो मेरी अपील है कि आप अपने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
कांग्रेस पार्टी के नेता मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सरकार ने गोपनीयता कानून का दुरुपयोग कर इस मसले को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या यह बात सही है कि जो करार की शर्तें थीं, वह पूरा न होने के बावजूद रक्षा मंत्रालय ने सौदे को आगे बढ़ाने की इजाजत दी और इसमें 17.5 करोड़ की घूस का पैसा एक ग्लोबल कंसल्टेंट के खाते में जमा हुआ।
यूक्रेन सरकार ने भारत से हुए एक रक्षा विमान सौदे में घूसखोरी की जांच शुरू की है। यूक्रेन के एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोप लगाया है कि एएन-32 विमानों के स्पेयर्स की खरीद में भारत के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को 17.55 करोड़ रुपये का घूस दिया गया।

केरल: निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हुई

केरल: निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हुई के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कोझिकोड: केरल में निपाह वायरस (एनआईपी) से मरने वालों की संख्या गुरूवार को बढ़कर 15 हो गई। केंद्र व राज्य सरकार ने निपाह वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में केरल के कोझिकोड व मलप्पुरम में इस वायरस के होने की पहचान की गई है।
मरने वालों में निपाह वायरस के मरीजों का इलाज कर रही नर्स लिनी पुतुसेरी भी शामिल हैं।
निपाह वायरस स्वाभाविक रूप से कशेरुकी जानवरों से मनुष्यों तक फैलती है। यह रोग 2001 में और फिर 2007 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी सामने आया था। यह पुष्टि की गई है कि केरल के बाहर के लोगों को केवल तभी सावधान रहना चाहिए जब वे प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हों या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ रहे हों।
फल विक्रेताओं पर असर
केरल में फैले निपाह वायरस के कारण फल विक्रेताओं की बिक्री में कमी आई है। सूफी नाम के फल विक्रेता ने कहा, 'कम दामों में फल बेचने के बावजूद भी ग्राहक फल नहीं खरीद रहे है।'
ऐसे करे बचाव
चमगादड़ के कुतरे फलों को खाने से बचें, पाम के पेड़ के पास खुले कंटेनर में बनी पीने वाली शराब पीने से बचें, बीमारी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति से संपर्क में आने से बचें। अपने हाथों को अच्छी तरह से स्वच्छ करें और धोएं, आमतौर पर शौचालय के बाल्टी और मग, रोगी के लिए उपयोग किए जाने वाले कपड़े, बर्तन और सामान को अलग से साफ करें, निपाह बुखार के बाद मरने वाले किसी भी व्यक्ति के मृत शरीर को ले जाते समय चेहरे को कवर करना महत्वपूर्ण है। मृत व्यक्ति को गले लगाने या चुंबन करने से बचें।

Wednesday, May 30, 2018

निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी, बरतें ये सावधानी

निपाह वायरस को लेकर अलर्ट के लिए इमेज परिणाम
निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी, बरतें ये सावधानी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
केरल से निकले निपाह वायरस ने अन्य शहरों के साथ यूपी को खौफ में ले रखा है। दरअसल वाराणसी जिले में निपाह वायरस को लेकर अर्लट जारी कर दिया है। इसके साथ ही महानिदेशक स्वास्थ्य ने बुधवार को सभी सीएमओ को बचाव कार्य के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।
वहीं वायरस के बचाव के पुख्ता इंतजाम के साथ ही इसे लेकर अफवाह उड़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा गया है। इसके अलावा सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्वास्थ्य के दिशा निर्देश के अनुसार सभी सरकारी शहरी अस्पतालों में 8 और ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर 4 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं। बीमारी संबंधित लक्षण मिलने पर मरीज को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसकी सूचना निदेशालय को दी जायेगी। फिलहाल इस वायरस से बचाव के लिए कोई वैक्सीन या दवा उपलब्ध नहीं है।
ऐसे फैलता है निपाह वायरस
निपाह वायरस मनुष्यों के संक्रमित सुअर, चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस एन्सेफलाइटिस का कारण बनता है। यह इंफेक्शन फ्रूट बैट्स के जरिए लोगों में फैलता है। खजूर की खेती करने वाले लोग इस इंफेक्शन की चपेट में जल्दी आते हैं।
ये हैं लक्षण
संक्रमण होने के पांच से 15 दिन के अंदर मरीज में लक्षण सामने आने लगता है। इसके मुख्य लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, चीजों को भूल जाना, आलस आना, सांस लेने में दिक्कत और स्थिति गंभीर होने पर मरीज कोमा में भी जा सकता है।
बरतें ये सावधानी 
जानवरों के कुतरे हुए या पेड़ से गिरे हुए कोई भी फल खासतौर पर खजूर या अन्य खाद्य सामग्री का सेवन न करें, मास्क का प्रयोग करें, मरीज से मिलने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, सुअर और दूसरे जानवरों के सम्पर्क में न आए, संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति के शरीर का अंतिम संस्कार करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि उसके शरीर में उस दौरान भी निपाह के वायरस मौजूद होंगे।

बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध रहे :ऋण व्यवस्था पारदर्शी हो

बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध रहे :ऋण व्यवस्था पारदर्शी हो
TOC NEWS @ www.tocnews.org

राज्य की समृद्धि और विकास का आधार हैं बैंक : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य-स्तरीय बैंकर्स समिति की 168वीं बैठक

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य-स्तरीय बैंकर्स समिति की 168 वीं बैठक में कहा कि बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध रहे। स्व-रोजगार योजनाओं का ऋण वितरण पारदर्शिता के साथ किया जाये। सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राहियों और मनरेगा के श्रमिकों को पेंशन और मजदूरी भुगतान की समुचित सुविधा उपलब्ध करवायें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पिछड़े जिलों में जमा-ऋण-अनुपात को बढ़ाने और ग्रामीण अंचल में बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जायें। बिजनेस प्रतिनिधि और चलित बैंकिंग की व्यवस्थाओं को विस्तारित किया जाये। बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 4 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेले लगाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने समिति की वर्ष 2018-19 की कार्य-योजना का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बैंक राज्य की समृद्धि और विकास का आधार हैं। कृषि, उद्योग और बुनियादी विकास आदि सभी क्षेत्रों में होने वाले कार्य, बैंकिंग व्यवस्था पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की खरीदी और प्रोत्साहन राशि के लगभग 25 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा किये जा रहे हैं। किसानों एवं अन्य पात्र हितग्रहियों को उन्हें स्वीकृत राशि प्राप्त करने में असुविधा और विलंब नहीं हो। बैंक सुनिश्चित करें कि शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में नगदी उपलब्ध रहे।
मुख्यमंत्री ने बैंकर्स को स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्य से 13 प्रतिशत अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं के ऋण वितरण के साथ ही स्व-रोजगार के अवसरों की सहज उपलब्धता का वातावरण भी बनाया जाये। इससे जनता में बैंकों के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ ही स्व-सहायता समूहों और माइक्रो फायनेंसिंग कम्पनियों को भी मेले में शामिल किया जाना चाहिए। मेले में राज्य और केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं के हितग्राहियों के लिये ऋण वितरण की व्यवस्था होना चाहिए।
श्री चौहान ने कहा कि बैंकर्स द्वारा ऐसा मॉडल तैयार किया जाये कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंशनर्स और मनरेगा के श्रमिकों को, उनके गाँवों में ही आसानी से स्वीकृत राशि प्राप्त हो सके। उन्होंने बैंकर्स को कृषि क्षेत्र में स्व-रोजगार के अवसर सृजित करने, कृषक युवा उद्यमी योजना पर फोकस करने और अधिक से अधिक ऋण वितरण के लिये प्रेरित किया। श्री चौहान ने राज्य में 9000 करोड़ रुपये का कैश फ्लो बनाये रखने, साख सीमा में वर्ष 2017-18 में 13 प्रतिशत और वर्ष 2018-19 में 14 प्रतिशत की वृद्धि अर्जित करने और जमा-ऋण-अनुपात के लक्ष्य से 3.06 प्रतिशत अधिक की वृद्धि के लिये बैंकर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 40 प्रतिशत से कम जमा-ऋण-अनुपात वाले क्षेत्रों में बैंकर्स विशेष ध्यान दें।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री बी.एस. शेखावत ने बताया कि मध्यप्रदेश की जीडीपी वृद्धि दर गत वर्ष 19.7 प्रतिशत रही, जो देश की औसत वृद्धि से अधिक है। इस क्षेत्र में राज्य का देश में आठवां स्थान है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान ऋण वितरण में 13.89 प्रतिशत और जमा में 8.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इस वित्तीय वर्ष के लिये 1 लाख 47 हजार 618 करोड़ की वार्षिक योजना बनायी गयी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार लीड बैंक योजना में सुधार किया जा रहा है। श्री शेखावत ने बैंकर्स को बिजनेस करस्पॉन्डेंट व्यवस्था को अधिक सशक्त बनाने के लिये कहा।

मोदी द्वारा नीतीश के बार-बार कथि‍त अपमान की वजह से जेडी (यू)-बीजेपी गठबंधन के रिश्तों में दरार

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ असहजता बढ़ती जा रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई घटनाओं और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश के बार-बार कथि‍त अपमान की वजह से जेडी (यू)-बीजेपी गठबंधन के रिश्तों में फिर से दरार आनी शुरू हो गई है.
पिछले दो हफ्तों में कम से कम चार बार नीतीश कुमार ने बीजेपी के बड़े भाई जैसे कथि‍त रवैए पर नाखुशी जाहिर की है. गत 17 मई को नीतीश कुमार ने आल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जो मोदी सरकार के सिटीजनशिप बिल के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. यह बिल बीजेपी के लिए राजनीतिक रूप से काफी संवदेनशील मसला है.
इस बिल में कहा गया है कि पड़ोसी देशों के हिंदुओं को अगर धर्म के आधार पर परेशान किया जाता है तो उन्हें भारत में नागरिकता दी जाए. नीतीश कुमार ने आसू के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस बिल को रोकने की मांग करेंगे. इसका मतलब यह है कि मोदी सरकार यदि संसद में यह बिल लाती है तो जेडी (यू) इसका विरोध कर सकती है.
नोटबंदी पर यू-टर्न
साल 2016 में नोटबंदी के बाद गत 26 मई को नीतीश कुमार ने पहली बार इस पर सवाल उठाए. पटना में आयोजित एक बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं नोटबंदी का प्रबल समर्थक था, लेकिन इससे कितने लोगों को फायदा हुआ? कुछ ताकतवर लोगों ने अपनी नकदी एक जगह से दूसरे जगह भेज दी, गरीब परेशान हुए.’ विपक्षी दलों ने भी नोटबंदी के मामले में मोदी सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाए थे.
बाढ़ राहत पर भी नाखुशी
इसके एक दिन बाद ही नीतीश कुमार को नाराज करने का एक और वाकया हो गया. मोदी सरकार ने बिहार सरकार को बाढ़ राहत के लिए 1,750 करोड़ रुपये देने को कहे थे, लेकिन बिहार को वास्तव में सिर्फ 1,250 करोड़ रुपये ही मिले. नीतीश कुमार इस बाढ़ राहत पैकेज से खुश नहीं हैं.
विशेष पैकेज की फिर उठी मांग
29 मई को नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि बिहार और अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा देने की मांग पर वित्त आयोग को पुनर्विचार करना चाहिए. यह नीतीश कुमार की काफी पुरानी मांग है. लेकिन बीजेपी के साथ उनके सरकार बनाने के बाद से ही यह ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था. अब उन्होंने इस दबे मसले को फिर से बाहर निकाला है. यह मसला उन्होंने ऐसे समय में बाहर निकाला है, जब विपक्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए मोदी विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहा है.
ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार अपनी स्थिति में ऐसी सुविधाजनक बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एनडीए या एनडीए के बाहर के लोगों से मोलतोल कर सकें.

आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर ने खिलाफ जांच के आदेश

आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर ने खिलाफ जांच के आदेश के लिए इमेज परिणाम
आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर ने खिलाफ जांच के आदेश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बैंक ने बुधवार को कहा कि एक अज्ञात प्राप्त हुई शिकायत के बाद बोर्ड ने चंदा कोचर से पूछताछ करने का फैसला लिया है। बैंक ने कहा है कि जांच स्वतंत्र रूप से होगी। जांच में ईमेल की समीक्षा भी की जाएगी। उसके बाद बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले बाजार नियामक सेबी ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर को नोटिस जारी किया था। यह नोटिस वीडियोकॉन समूह और न्यूपावर के साथ बैंक के लेनदेन के मामले में भेजा गया था। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में देश के सबसे बड़े निजी बैंक ने बताया कि वह इस मामले में सेबी में उचित जवाब दाखिल करेगा।

बैंक ने बताया कि एमडी एवं सीईओ और बैंक को इस संबंध में सेबी से 24 मई को नोटिस मिला था। इसमें लिस्टिंग एग्रीमेंट और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस और डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेग्युलेशन, 2015 के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने के मामले में जवाब मांगा गया था।

इसमें बैंक व वीडियोकॉन समूह के बीच हुए लेनदेन, वीडियोकॉन समूह और न्यूपावर के बीच हुए कथित लेनदेन के बारे में जानकारी मांगी गई थी। न्यूपावर में बैंक की एमडी एवं सीईओ के पति दीपक कोचर के आर्थिक हित जुड़े हुए हैं।

सीबीआई ने वर्ष 2012 में बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए 3250 करोड़ रुपये के लोन और चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की संभावित भूमिका की जांच शुरू की है। आरोप है कि वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई समेत बैंकों के कंसोर्टियम से अपनी कंपनी को लोन मिलने के बाद न्यूपावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया।

मैगज़ीन के लिए पहली बार जान्हवी के करवाया हॉट फोटोशूट.

मैगज़ीन के लिए पहली बार जान्हवी के करवाया हॉट फोटोशूट. के लिए इमेज परिणाम
मैगज़ीन के लिए पहली बार जान्हवी के करवाया हॉट फोटोशूट.
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जाहावी कपूर ने आज वो कर दिया है जिसका सपना शायद बॉलीवुड में कदम रखने वाली हर एक्ट्रेस देखती होगी. जान्हवी कपूर ने वोग मैगज़ीन के लिए बतौर कवर गर्ल अपना डेब्यू किया है और यकीन मानिए वो इस तस्वीर में बेहद हॉट लग रहीं हैं.
न्यूड मेकअप और प्रिंटेड ड्रेस में जान्हवी कई बॉलीवुड हसीनाओं को पछाड़ रहीं हैं. उनकी आंखें बिन बोले ही बहुत कुछ कह रही है. उनके चेहरे के हाव भाव बहुत कुछ अपने अन्दर सिमटे हुए हैं.
जान्हवी ने अपने इंस्टागरम अकाउंट की स्टोरी पर मैगज़ीन को पकडे अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन दिया, “देखिए मेल में क्या आया है. मैं इसे आप लोगों से शेयर करने का इंतेजार कर रही थी. एक मैगज़ीन के लिए मेरा पहला कवर. थैंक यू @vougeindia मुझे इतना स्पेशल महसूस करवाने के लिए. मैं उम्मीद करती हूं कि आपको ये पसंद आएगा.
जान्हवी की बहन सोनम कपूर ने भी कवर को शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी जाहीर की और ये भी बताया कि वोग के साथ उनका पहला कवर 10 साल पहले आया था.
बता दें, जान्हवी अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क के रिलीज़ के तैयारी में जुटी हुई हैं. फिल्म में उनके साथ ईशान कट्टर नज़र आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है शशांक खेतान ने. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होगी.

भारत इंडोनेशिया ने किये, रक्षा सहयोग समझौते सहित 15 करार

भारत इंडोनेशिया के लिए इमेज परिणाम
भारत इंडोनेशिया ने किये, रक्षा सहयोग समझौते सहित 15 करार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नयी दिल्ली, भारत और इंडाेनेशिया ने अपने रक्षा सहयोग समझौते का नवीकरण करने के साथ ही अंतरिक्ष, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के 15 करारों पर आज हस्ताक्षर किये।
इनमें छह समझौतें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के मध्य हुए हैं। इंडोनेशिया के बाली और भारत के उत्तराखंड राज्यों को ‘सहोदर राज्य’ बनाने की भी घोषणा की गयी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडाे के बीच आज यहां हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में इन करारों पर हस्ताक्षर किये गये। दाेनों देशों ने इस मौके पर संयुक्त वक्तव्य और भारत इंडोनेशिया समुद्री सहयोग पर एक अलग साझा दृष्टिपत्र भी जारी किया।
श्री मोदी ने यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इंडोनेशिया में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों की भर्त्सना की और कहा कि इस दुख एवं चुनौतियों के अवसर पर भारत इंडोनेशिया के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के 5 घरेलू उपचार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
आज हमारे समाज में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है। वैज्ञानिकों के एक शोध के अनुसार इस की मुख्य वजह बाहर की तली और खुली चीजें हैं।
अगर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से आप पीड़ित हैं तो मैं आपको 5 ऐसे उपाय बता रहा हूँ जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है। आयुर्वेद में इन 5 चीजों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या जड़ से ख़त्म करने वाला बताया गया है।

 
 
Third party image reference
1.रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी आधा चम्मच मेथी दाना भिगो कर रख दें। सुबह उठकर यह पानी पिए और मेथी के दाने चबा -चबा कर खा लें।
2. कच्चे लहसुन की दो कली पीसकर उसकी चटनी बनाए और सुबह खाली पेट इसे चाटे इससे उच्च रक्त चाप सामान्य हो जाता हैं।
3.सौफ ,जीरा ,और मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर बारीक पीसकर इसका चूर्ण बनाएअब इस चूर्ण को सुबह शाम एक एक चम्मच सादे पानी के साथ लेने से आराम मिलता हैं।

 
 
Third party image reference
4.हाई ब्लड प्रेशर में आंवले का जूस पीने और इसका मुरब्बा खाने से काफी फायदा होता हैं।

 
 
Third party image reference
4.लौकी के जूस में 7 से 8 तुलसी के पत्ते और पुदीना के पत्ते पीस कर मिलाये। इसमें आधा चम्मच सेंधा या सादा नमक मिलाये फिर इसका सेवन रोज सुबह खाली पेट करें। इससे आपको हाई ब्लड प्रेशर में आराम मिलेगा।

किसान से 50 हजार की रिश्वत लेते सहायक कृषि यंत्री, लोकायुक्त ने रंगेहाथों धर दबोचा

किसान से 50 हजार की रिश्वत लेते सहायक कृषि यंत्री, लोकायुक्त ने रंगेहाथों धर दबोचा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
देवास| लोकायुक्त पुलिस ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग में पदस्थ सहायक कृषि यंत्री को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| अधिकारी ने आगर मालवा जिले के ग्राम सुसनेर के किसान से पचास हजार की मांग की थी, जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त को की थी| आज लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी को रंगेहाथों धर दबोच लिया| 
जानकारी के मुताबिक, शासन की योजनानुसार सुसनेर के किसान जगदीश पाटीदार ने 53 लाख रुपए के कृषि उपकरण खरीदी थे| योजना के अनुसार इस योजना के तहत किसानों को 40 फीसदी सब्सिीडी मिलती है जो कि सीधे खाते में आती है| किसान ने थ्रेशर, ट्रैक्टर, मोटरपंप सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदे, जिसके निरीक्षण के लिए देवास से सहायक कृषि यंत्री योगराज सावरकर सुसनेर पहुंचे थे। सभी उपकरणों को देखने के बाद इसकी रिपोर्ट आगे भेजना थी, जिसके बाद ही किसान को सब्सिडी का फायदा मिलता।
किसान दस दिन से अधिकारी के चक्कर लगा रहा था। इसके बाद भी उसकी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। किसान ने लोकायुक्त में लिखित में शिकायत की, जिसके बाद बुधवार को अधिकारी को उसके कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया गया । सावरकर के पास देवास, शाजापुर व आगर मालवा जिले का प्रभार है, जिसके तहत आने वाले किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है।
आरोपित अधिकारी सावरकर को किसान जगदीश पाटीदार ने नकद 2-2 हजार नोट के बीस हजार रुपए दिए। नोट देते ही लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी को दबोच लिया और उनके हाथ से नोट लेकर उन्हे केमिकल में डाला गया, जो गुलाबी हो गए थे। इसके बाद लोकायुक्त की पुरी कार्रवाई चलती रही और अंत में 50 हजार रुपए के मुचलके पर अधिकारी को छोड़ दिया गया।

कक्षा दसवीं cbse रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या




TOC NEWS @ www.tocnews.org
♦ गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव 
गाडरवारा . प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरिया निवासी दीपक चौकसे पिता मनोज चोकसे उम्र  16 वर्ष जो कि गाडरवारा में दक्ष इंटरनेशनल स्कूल का छात्र था कल कक्षा दसवीं CBSE का रिजल्ट घोषित हुआ उसमें दीपक के 58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुआ था आज शाम 5:00 बजे दीपक नहीं अपने घर के पीछे कम प्रतिशत अंक आने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
जैसे ही परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी उन्होंने तत्काल दीपक को शासकीय सिविल हॉस्पिटल गाडरवाड़ा लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद गाडरवारा पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा PM के बाद शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया

कल्पतरु में साहित्य और पर्यावरण का अद्भुत समागम

gadarwara kalptaru abhiyan toc news
कल्पतरु में साहित्य और पर्यावरण का अद्भुत समागम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
♦ गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव 
गाडरवारा/ साईंखेड़ा । कल्पतरु अभियान के 71 वें सप्ताह में संतोष एवं अवधेश व बिट्टू बसेड़िया द्वारा अपनी पूज्य माता स्वर्गीय श्रीमती भागवती देवी बसेड़िया की पुण्यतिथि पर एवं कल्पतरु प्रणिता के अनुज स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र दिव्यांश राजपूत ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर षिक्षिका श्रीमती शहनाज बानो शेख जफर खान ने भी अपनी 28वीं विवाहिक वर्षगांठ पर सरोवर तट पर पौधारोपण किया। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ने अपने प्रतिनिधि विशेष अवधिया एवं अपने शुभचिंतको  के माध्यम से कल्पतरु अभियान में पौधारोपण किया।
इसी श्रंखला में कल्पतरु अभियान के महत्वपूर्ण सदस्य सैयद अय्यूब अली ने भी अपनी बेटी इरम नाज के जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान अपने साहित्यिक रचनाओं से शेख जफर खान, अनीस शाह भोलेश्वर बोहरे, प्रफुल्ल दीक्षित, योगेंद्र सिमरैया मुन्नू भैया सेठ, महादेव प्रसाद अग्रवाल, राम बोहरे, अरविंद सिंह राजपूत, विकास कठल ने अपनी अपनी रचनाओं की सुरमई प्रस्तुति देकर नगर वासियों का मन मोह लिया।
इस अभियान में प्रथम बार पौधारोपण कर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष बसेड़िया ने अभियान की अपार सफलताओं के लिए अभियान के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित प्रफुल्ल दीक्षित ने किया एवं विधिवत पूजा पाठ व कल्पतरु गीत का सस्वर वाचन नीरज श्रीवास्तव ने किया। अंत में आभार कल्पतरु प्रणेता अरविंद सिंह राजपूत ने किया।

‘माय एमपी’ रोजगार पोर्टल से युवाओं को रोजगार के नए अवसर सुलभ होंगेः जिराती

संबंधित इमेज
श्री जीतू जिराती
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती ने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर सुलभ हो और उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता, क्षमता एवं रूचि के अनुसार रोजगार मिले, इस दिशा में मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा तैयार ‘माय एमपी’ रोजगार पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण मिशन को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार काम कर रही है। जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे है।
उन्होंने कहा कि ‘माय एमपी’ रोजगार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को स्वतः रजिस्टेªशन जाॅब प्रीफरेंस को अपडेट करने और अपनी रूचि के अनुरूप काम करने के अनेक विकल्प मिलेंगे। साथ ही इंटरव्यू में जाॅब फेयर की जानकारी ई मेल एवं मोबाइल पर आसानी से मिलेगी। श्री जिराती ने कहा कि पोर्टल पर युवाओं को एक जगह अनेक रोजगार मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर नियोजकों को पोर्टल के माध्यम से योग्य कौशल युवा उपलब्ध होंगे। मैच मेकिंग के माध्यम से नियोजक कंपनियों और रोजगार के इच्छुक युवाओं को एक जगह लाने का सराहनीय प्रयास एमपी रोजगार पोर्टल बनेगा।
श्री जिराती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है। प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार ने कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से अनेक युवाओं ने स्वयं के उद्योग स्थापित कर सफल उद्यमी बनें है।

Tuesday, May 29, 2018

मारपीट कर मोबाईल एंव रूपये छीनने वाला फरार 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार


मारपीट कर मोबाइल व रुपये छीनने के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। थाना अधारताल में दिनाॅक 11-5-18 को रात 2-45 बजे रोशन कुमार शाह उम्र 18 वर्ष निवासी एमआईजी 92 हाउसिंग बोर्ड कालोनी ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि वह मूलतः बिहार का रहने वाला है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर में किराये से रहकर आॅन लाईन मार्केंिटंग का काम करता है। 
दिनाॅक 10-5-18 को रात 10-30 बजे अपने दोस्त अजीत गुप्ता के साथ खाना खाकर आम रोड पर टहल रहा था, तभी पीछे से निहाल मिश्रा, विक्की पटेल  अपने दो अन्य साथियो के साथ आये ओैर गालीगलौज कर हाथ मुक्को एंवं बैल्ट से मारपीट किये, उसने एंव अजीत ने चिल्लाया तो बोले कि आज तुम लोगो को जान  से खत्म कर देंगें, हाथ मुक्को एवं बैल्ट से साथी अजीत के साथ भी मारपीट किये मारपीट से दोनेा के सिर हाथ पैरो मे चोटे आ गयी.
अजीत गुप्ता से मारपीट कर ओप्पो कम्पनी का मोबाईल छीन लिये, बीच बचाव करने आये, उसके साथियो के साथ भी मारपीट किये तथा  करन कुमार का पैनासोनिक मोबाईल, गणेश पाल का जी 5 मोबाईल एवं पर्स जिसमे 1700 रूपये थे, तथा संजीव कुमार का पर्स जिसमे एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, लायसेंस, 2 एटीएम कार्ड तथा नगदी 5 हजार रूपये, आरिफ और देवरान के मोबाईल एवं एक कैरी बैग इमरान का जिसमे नये कपडे रखे थे छीन लिये  तथा ब्रम्हदेव एवं वसीम के साथ मारपीट करते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 394,294,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
वहीं थाना अधारताल में  दिनाॅक 11-5-18 को मुकेश कुमार झा उम्र 19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह बिहार का रहने वाला है, हाउसिंग र्बोर्ड कोलोनी मे किराये से रहकर आॅन लाईन मार्केटिंग का काम करता है। हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला निहाल मिश्रा, आॅन लाईन मार्केटिंग करने वाले हमारे साथी लोगो से कमरा किराये से दिलाने के नाम पर कमीशन मांगता था।
दिनाॅक 10-5-18 को रात 10-50 बजे वह अपने साथी विश्वास कुमार झा के साथ रूम पर खाना खाने जा रहा था तभी मेरे रूम के सामने दो मोटर सायकिलो से निहाल मिश्रा, विक्की पटेल व उसके दो अन्य साथी आये और उसके साथ गालीगलौज करते हुये कहने लगे कि हमने तुमको किराये से कमरा दिलाया है 500 रूपये कमीशन दो, उसने रूपये देने से मना किया तो निहाल मिश्रा, विक्की पटेल तथा उसके साथी ने उसे बैल्ट से कनपटी व पीठ मे मारा, तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294,323,327,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपी  निहाल उर्फ मोहित मिश्रा उम्र 21 वर्ष को सरगर्मी से तलाश गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था। 
संजय उर्फ विक्की पटेल निवासी गौतम नगर का घटना दिनाॅक से ही फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला भा.पु.से. द्वारा 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उदघोषणा की गयी थी, जिसकी तलाश पतासाजी हेतु स्टाफ एवं मुखबिरो को लगाया गया था। 
फरार आरोपी संजय उर्फ विक्की पटेल  उम्र 22 वर्ष निवासी गौतम नगर महाराजपुर को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अन्य दो आरोपियो की तलाश पतासाजी की जा रही है।

विशाल गावडे की हत्या के प्रकरण में फरार 10000 रुपये का ईनामी शरद गुरु क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


indore sharad guru toc news
विशाल गावडे की हत्या के प्रकरण में फरार 10000 रुपये का ईनामी शरद गुरु क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर। दिनांक 29 मई 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में पंजीबध्द अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों व इनामी बदमाशो की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्रसिहं व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को ऐसे फरार व इनामी बदमाशों की धरपकड हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया था । 
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये तथा उनकी पतारसी हेतु सघन सम्पर्क सूत्र स्थापित किया, जिसके चलते  दिनांक 27.05.18 को ज्ञात हुआ कि थाना परदेशीपुरा  के अप.क्र. 186/18 धारा 302,34 भादवि में फरार चल रहा आरोपी शरद गुरु महेश्वर में छुपा हुआ है। उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीमने त्वरित कार्यवाही करते हुए महेश्वर जाकर आरोपी शरद गुरु की तलाद्गा की तो आरोपी का इन्दौर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई। क्राईम ब्रांच की टीम तुरंत महेद्गवर से रवाना होकर इन्दौर पहुंची एवं थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी शरद गुरू को एमआर-4 रोड पर घेराबंदी कर पकडा गया।                   
सम्पूर्ण मामला थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का है, जहा बीते माह 7 अप्रेल को आरोपी शरद गुरु ने अपने साथियों  रितुराज व गोलू साथ मिलकर दिनदहाडे बीच चौराहे पर विशाल गावडे की गोली मार हत्या करवा दी थी, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। आरोपी शरद गुरु के साथियों को थाना परदेशीपुरा पुलिस ने घटना के बाद तुरंत ही पकड लिया था, किन्तु शातिर आरोपी शरद गुरु घटना को अंजाम देने के बाद वहा से फरार हो गया था तथा लगातार छुपकर गिरफ्तारी से बचता रहा। 
कई सालों पहले दो पक्षों के बीच व्यावसायिक विवाद से शुरु हुआ ये मामला बडा नरसंहार बन चुका है। सालों पहले आरोपी शरद गुरु के छोटे भाई रितुराज ने मृतक विशाल गावडे के छोटे भाई आनन्द की व्यावसायिक विवाद के चलते हत्या कर दी थी, जिसकी वजह से विशालगावडे, रितुराज व उसके परिवार से रंजिश रखे हुआ था तथा दोनों पक्षों में आये दिन टकरार होती रहती थी। इसी के चलते एक दिन आरोपी शरद गुरु के पक्षधर रुपसिहं की विशाल गावडे ने कुलकर्णी के भट्टे में हत्या कर दी, 
जिसके बाद आरोपी शरद गुरु ने विशाल गावडे को जान से मारने की ठान ली थी जिसके चलते आरोपी शरद गुरु पूर्व में भी कुछ सालों पहले मृतक विशाल गावडे को जान से मारने की कोशिश कर चुका है जिसके कारण आरोपी शरद गुरु के खिलाफ थाना एमआईजी अन्तर्गत सन्‌ 2006 में धारा 307 भादवि का मुकदमा कायम किया गया था। जिसके बाद उसी साल सन्‌ 2006 में ही अपने अपने  साथियों राजू भांजा, सतीश चौधरी व सुन्नु, राजेश, पिन्टू के साथ मिलकर दोहरा हत्याकाण्ड कारित कर चुका है, 
जिसके आरोप में आरोपियों के खिलाफ थाना एमजी रोड पर धारा 302,34 भादवि का मुकदमा कायम किया गया था तथा आरोपी तथा उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त प्रकरण में आरोपी करीबन 5 साल से अधिक जेल की कैद काट चुका है तथा वर्तमान में यह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से आरोपी जमानत पर बाहर था। पुलिस पूछताछ में आरोपीशरद खोबरागढे पिता सुरेन्द्र खोबरागडे उम्र 40 साल नि. 217 बी सुन्दर नगर मैन सुखलिया इंदौर ने बताया कि, वह मूल रुप से महाराष्ट्रीयन है तथा वर्तमान में  सुखलिया क्षेत्र में परिवार सहित रहता है और प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता है। 
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था तथा फरारी के दौरान अधिकांश समय राजस्थान, उज्जैन व महेश्वर में छुपता रहा। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी शरद गुरु को कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द कर दिया गया है, जहा आरोपी की अपराध में गिरफ्तारी ली जाकर आगे और पूछताछ की जावेगी। संभंवतः कई ओर विवेचना उपयोगी जानाकारी मिल सकेगी तथा आरोपी से फरारी के दौरान किन किन लोगों का सहयोग रहा इस संबंध में पूछताछ की जावेगी ।

डोनाल्‍ड ट्रंप और किम जोंग की सिंगापुर में प्रस्तावित शिखर बैठक को लेकर तैयारियां तेज

डोनाल्‍ड ट्रंप और किम जोंग के लिए इमेज परिणाम
डोनाल्‍ड ट्रंप और किम जोंग की सिंगापुर में प्रस्तावित शिखर बैठक को लेकर तैयारियां तेज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच 12 जून को सिंगापुर में प्रस्तावित शिखर बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में उत्तर कोरिया के शीर्ष जनरल किम योंग चोल अमेरिका जा रहे हैं। ट्रंप-किम बैठक को लेकर उनकी अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।
चोल के अमेरिका दौरे की ट्रंप ने भी पुष्टि की है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, 'हमने उत्तर कोरिया के साथ वार्ता के लिए अच्छी टीम बनाई है। इस वार्ता के संबंध में बैठक होने वाली है। उत्तर कोरिया के जनरल किम योंग चोल न्यूयॉर्क आ रहे हैं।' चोल उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष भी हैं।
दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहैप के अनुसार, बीजिंग में चीनी अधिकारियों से बातचीत के बाद चोल बुधवार को अमेरिका रवाना हो जाएंगे। उनके इस दौरे से जाहिर होता है कि ट्रंप-किम की 12 जून को होने वाली ऐतिहासिक वार्ता पटरी पर लौट आई है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते इस वार्ता को रद कर दिया था। इसके बाद उत्तर कोरिया की संयमित प्रतिक्रिया और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के प्रयासों के चलते हालात बदले और ट्रंप-किम वार्ता की फिर संभावना बनी।

कलेक्टर ने किया सभी औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों से सहयोग का आग्रह

रोजगार पंचायत में स्थानीय औद्योगिक इकाईयाँ, सेवा प्रदाता एवं निजी संस्थान भी होंगे भागीदार 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर | 29-मई-2018. एम.एल.बी. स्कूल परिसर में 11 जून को आयोजित किये जा रहे जिला कौशल एवं रोजगार पंचायत में स्थानीय औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों, औद्योगिक इकाईयों, वित्तीय संस्थानों एवं सेवा के क्षेत्र में कार्यरत निजी नियोजकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इन संगठनों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने कौशल एवं रोजगार मेला के आयोजन के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी और इसके सफल आयोजन में उनसे सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। 
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि कौशल एवं रोजगार पंचायत में राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद से संबंध नियोक्ताओं के साथ-साथ स्थानीय स्तर की औद्योगिक इकाईयों, बैंक एवं वित्तीय संस्थानों तथा अन्य सभी नियोजकों को भी आमंत्रित किया जायेगा ताकि ये अपनी वर्तमान और भविष्य की आवश्यकतानुसार योग्य आवेदनों का चयन कर सकें तथा उन्हें अपने संस्थानों में नियुक्ति प्रदान कर सकें। श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन का मकसद जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। हालांकि इसके लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन की रूपरेखा की भी विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने संगठन से पंजीबद्ध इकाईयों में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि उनकी आवश्यकता के मुताबिक प्रशिक्षित युवाओं को कौशल एवं रोजगार पंचायत में बुलाया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों एवं सेवा प्रदाता कम्पनियां पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के श्रेणीवार दर्ज डाटा का अवलोकन भी कर सकते हैं ताकि वे यह जान सकें कि उनकी मांग के अनुरूप कितना प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हैं। ये इकाईयां सीधे पोर्टल पर पंजीकृत इन युवाओं से भी सीधे संपर्क कर सकती है और कौशल एवं रोजगार पंचायत में वन-टू-वन स्क्रीनिंग या इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया जा सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि रोजगार पंचायत में शामिल होने प्रत्येक इकाई को आयोजन स्थल पर एक-एक कक्ष उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वे योग्य आवेदकों की स्क्रीनिंग या साक्षात्कार कर सकें।  श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि रोजगार पंचायत में युवाओं की काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की जायेगी और इसके लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार पंचायत में शामिल होने वाली प्रत्येक निजी क्षेत्र की कम्पनी एवं औद्योगिक इकाई की सहायता के लिए एक-एक नोडल आफिसर को भी तैनात किया जायेगा। ये नोडल अधिकारी आवेदकों के दस्तावेजों के प्रारंभिक परीक्षण से लेकर साक्षात्कार एवं नियुक्ति तक सेवा नियोजकों का सहयोग करेंगे और फालोअप भी लेंगे।
बैठक में औद्योगिक संगठनों एवं सेवा नियोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने जिला स्तर पर कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन को शासन की सराहनीय पहल बताया तथा इसकी सफलता के लिए प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में बताया गया कि रोजगार पंचायत को दृष्टिगत रखकर बनाये गये पोर्टल पर करीब 38 हजार कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल युवा अपना पंजीयन करा चुके हैं।  इनमें से लगभग 20 हजार युवाओं के रोजगार पंचायत में शामिल होने की संभावना है।  बैठक में जिला पंचायत की सीईओ हर्षिका सिंह, जिला उद्योग के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा, उप संचालक रोजगार एम.एस. मरकाम, केन्द्र शासन के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अजय जोशी, श्री कमल ग्रोवर, रवि गुप्ता, अर्चना भटनागर, डी.आर. जैसवानी आदि मौजूद थे।

50 हजार शासकीय सेवक होंगें लाभांवित, राज्य वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर मंत्रि-परिषद ने लिया निर्णय

50 हजार शासकीय सेवक होंगें लाभांवित, राज्य वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर मंत्रि-परिषद ने लिया निर्णय
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल : मंगलवार, मई 29, 2018, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि परिषद की बैठक में राज्य वेतन आयोग की अनुशंसाओं पर निर्णय लिया गया।
इसमें प्रमुख रूप से उप यंत्री का ग्रेड वेतन 3200 से 3600 रूपये, वाणि‍ज्यिक कर निरीक्षक एवं कराधान सहायक का ग्रेड वेतन 2800 से 3600 रूपये, राजस्व निरीक्षक का ग्रेड वेतन 2400 से बढ़ाकर 2800 रूपये, स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभागों के कम्पाउण्डर का ग्रेड वेतन 1900 से बढ़ाकर 2400 रूपये, मंत्रालय के अनुभाग अधिकारी और निज सचिव का ग्रेड वेतन 4200 से बढ़ाकर 4800 रूपये, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी का ग्रेड वेतन 3600 से 4200 रूपये और उप जेलर का ग्रेड वेतन 2800 से 3600 रूपये किया गया। 
उपर्युक्त निर्णय 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। एक जनवरी 2016 से 30 जून 2018 तक का देय लाभ काल्पनिक होगा। वास्तविक लाभ 1 जुलाई 2018 (अगस्त 2018 में देय) से देय होगा। इससे लगभग 50 हजार शासकीय सेवक लाभांवित होंगें और लगभग 57 करोड़ का अतिरिक्त वार्षिक व्यय भार होगा। 
अभियांत्रिकी सेवा, वरिष्ठ प्रबंधकीय सेवा और अन्य ऐसे सेवा संवर्ग जिनके वेतनमान संबंधी शेष मांगों पर विचार के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त की अध्यक्षता में समिति का गठन कर ऐसे विषय समिति को संदर्भित किये जायेंगें।

मंत्रि-परिषद का निर्णय : संविदा पर नियुक्त शासकीय सेवकों को नियमित पद पर नियुक्ति के अवसर मिलेंगे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में संविदा पर नियुक्त शासकीय सेवकों को नियमित पदों पर नियुक्ति के अवसर देने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए। यह नीति राज्य शासन के सभी विभागों तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए गठित स्पेशल पर्पज व्हीकल्स मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद, राज्य/जिला स्वास्थ्य समिति, मध्यप्रदेश सर्व शिक्षा अभियान मिशन के तहत कार्यरत/पूर्व में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए लागू होगी।
सभी विभागों के अनुमोदित प्रशासनिक सेटअप में संविदा पर नियुक्ति के लिए जो पद चिन्हित है, उन्हें चरणबद्ध तरीके से नियमित पदों में परिवर्तित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के भर्ती करने वाले पदों में आगामी 3 वर्ष तक 20 प्रतिशत पद संविदा पर नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए आरक्षित रहेंगे।
इस आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए वही संविदा सेवक पात्र होंगें, जो सीधी भर्ती का रिक्त पद जिस श्रेणी का है उसी श्रेणी में न्यूनतम 5 वर्ष तक संविदा पर नियुक्त रहे हो। पाँच वर्ष की यह अवधि रिक्त पद पर आवेदन करने की दिनांक को पूरी होनी चाहिए। यदि किसी संविदा सेवक ने विभिन्न पदों पर कार्य किया है तो उसकी कुल संविदा सेवा पाँच वर्ष की होना चाहिए। अगर उसने विभिन्न श्रेणी के पदों पर संविदा पर कार्य किया है तो पाँच वर्ष की उपरोक्त अवधि की गणना पूरी होने पर वह उस श्रेणी के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेगा, जो इस पाँच वर्ष में निम्नतम श्रेणी का था।
संविदा सेवक एक अथवा उससे अधिक श्रेणी के संविदा पदों पर नियुक्त रहा हो, ऐसी स्थिति में जिस श्रेणी के नियमित पद पर वह नियुक्ति का आवेदन करता है उसके समकक्ष एवं उच्चतर श्रेणी के संविदा पद पर वह जितने वर्ष कार्यरत रहा उतने वर्ष की छूट उसे निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी। यह छूट सहित अधिकतम आयु आवेदन दिनांक अथवा पद की भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में निर्धारित दिनांक को 55 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
नियुक्ति की प्रक्रिया में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग के आरक्षण नियमों का पालन होगा। संविदा पर कार्यरत शासकीय सेवक की सेवा मेकेनिकल रूप से समाप्त नहीं की जाएगी। विधिवत जाँच पूरी करने के बाद ही सेवा समाप्त की जा सकेगी। संविदा कर्मचारियों का मासिक पारिश्रमिक,समकक्ष नियमित पदों के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत, निर्धारित करने का प्रावधान किया जायेगा।
संविदा पर नियुक्त शासकीय सेवकों को प्रत्येक वर्ष के जनवरी माह में वार्षिक वेतन वृ‍द्धि, अलोच्य अवधि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में वृद्धि के आधार पर देय होगी। यह राशि निकटतम 100 रूपये के गुणांक तक पूर्णांकित की जाएगी। इस अनुसार वार्षिक वेतन वृद्धि देने के लिए यह आवश्यक होगा कि संबंधित संविदा सेवक ने कम से कम 6 माह की सेवा अवधि उस वेतन में पूरी कर ली हो। जिन संविदा कर्मचारियों को पूर्व से ई.पी.एफ/राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हो, उन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा।
संविदा पर कार्यरतों को एक कैलेण्डर वर्ष में 13 दिन के आकस्मिक अवकाश, 15 दिन के अर्जित अवकाश तथा 10 दिन के लघुकृत अवकाश की पात्रता होगी। कैलेण्डर वर्ष की समाप्ति पर शेष अवकाश स्वत: व्यपगत हो जायेंगे। संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारियों को 90 दिन के प्रसूति अवकाश की पात्रता उन प्रतिबंधों के साथ रहेगी जो महिला शासकीय सेवक के लिए अवकाश नियमों में निर्धारित है।

ED ने जब्त की रोटोमैक कंपनी की 177 करोड़ रुपए की संपत्ति

ईडी ने रोटोमैक की 177 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की के लिए इमेज परिणाम
ED ने जब्त की रोटोमैक कंपनी की 177 करोड़ रुपए की संपत्ति
toc news
नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने धनशोधन मामले में विक्रम कोठारी के स्वामित्व वाले कानपुर की रोटोमेक ग्लोबल की 177 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें एक बैंक से कथित रूप से 3,695 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी और उसके निदेशक की जब्त संपत्तियां उत्तर प्रदेश के कानपुर, गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर, उत्तराखंड के देहरादून और महाराष्ट्र के मुंबई में हैं। ईडी ने यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत की है।
जांच से पता चला था कि अभियुक्तों ने बिना किसी वास्तविक लेनदेन के अपने व्यापार को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया और कर्ज का भुगतान नहीं किया तथा कर्ज में ली गई रकम को इधर से उधर भेज कर छुपा दिया।
एजेंसी ने एक बयान में कहा, जांच से पता चला है कि रोटोमैक ग्लोबल प्रा. लि. का व्यापार सीमित संख्या में खरीदारों और विक्रेता के साथ था। कंपनी बैंक से लिए गए लेटर ऑफ क्रेडिट (एलओसी) से भुगतान करती थी और उस पर समूह से जुड़ी घरेलू और विदेशी कंपनियों में 1.5 से दो फीसदी कमीशन जमा करती है। इस रकम का उपयोग कंपनी अन्य व्यापारिक गतिविधियों में करती है, जैसे लौह अयस्क की खरीदारी या रियल एस्टेट में निवेश करने में।
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कोठारी, उसकी पत्नी साधना, उसके बेटे राहुल और कुछ अज्ञात बैंक अधिकारियों और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद फरवरी में ईडी और सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। कोठारी रोटोमैक समूह का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जबकि उसकी पत्नी और बेटे निदेशक हैं।
सीबीआई एफआईआर के मुताबिक, कोठारी ने बैंक ऑफ इंडिया (754.77 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ बड़ौदा (456.63 करोड़ रुपये), इंडियन ओवरसीज बैंक (771.07 करोड़ रुपये), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (458.9 5 करोड़ रुपये), इलाहाबाद बैंक (330.68 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (49.82 करोड़ रुपये), और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (97.47 करोड़ रुपये) सहित विभिन्न बैंकों से कुल 2,919 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।

विजय माल्या की कॉन्ट्रोवर्सियल लाइफ पर बनेगी फिल्म, लीड रोल में होगा ये हीरो

विजय माल्या भले ही इंडिया में न हो लेकिन उनकी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ के चर्चे अभी भी कम नहीं हुए हैं। तभी तो बॉलीवुड में अब उनके ऊपर 'रंगीला राजा' नाम की एक फिल्म बनने जा रही है।
जिसे बनाएंगे सेसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और डायरेक्टर पहलाज निहलानी। फिल्म के हीरो के बारे में जानकर तो आप हैरान ही हो जाएंगे।
गोविंदा बनेंगे विजय माल्या... 
जी हां, इस फिल्म में गोविंदा घोटालेबाज विजय माल्या का किरदार निभाएंगे। 90s के दशक में पहलाज निहलानी और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट रही है। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। तभी तो पहलाज फिर से अपने फेवरिट सितारे के साथ फिल्म बना रहे हैं।
विजय माल्या के सारे शेड्स दिखेंगे...
खबरों की माने तो इस फिल्म में गोविंदा विजय माल्या के सारे शेड्स को दिखाएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और पिछले हफ्ते फिल्म का एक सॉन्ग शूट भी कर लिया गया है। हालांकि पहलाज निहलानी ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है क्योंकि वो और गोविंदा चाहते हैं कि फिल्म का सस्पेंस थोड़े समय के लिए बना रहे। फिल्म अगस्त तक रिलीज हो सकती है।
गोविंदा को देख हैरान होगी ऑडियंस...
एक बातचीत में पहलाज ने बताया, "गोविंदा का नया अवतार देखकर ऑडियंस हैरान रह जाएंगे. यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग होगी" गोविंदा के साथ काम करने को लेकर पहलाज निहलानी ने कहा, "मुझे उनके साथ काम करके पुराने दिनों जैसा लग रहा है। हमने गोविंदा की डेब्यू फिल्म 'इल्जाम' एक साथ की थी। गोविंदा पहले से भी कहीं ज्यादा फिट हैं और उन्होंने पहले जैसा ही डांस किया है। हालांकि उन्होंने आसान डांस स्टेप्स नहीं किए हैं।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news