लखनऊ: बीजेपी बिजनेस सेल के प्रदेश संयोजक और उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विनीत अग्रवाल शारदा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकालने और मंत्री पद से हटाने की मांग की है. दरअसल हाल ही में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की एक तस्वीर लगाई गई थी. इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि आजादी में जिन्ना का भी योगदान था और महापुरूषों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए.
इस बात को लेकर विनीत शारदा ने कहा कि जिन्ना ने लाखों हिन्दुस्तानियों का क़त्ल कराया था इसलिए वो महापुरुष नहीं हो सकता, वो सिर्फ एक हत्यारा है. जिन्ना को महापुरुष कहने वाले को भारत छोड़ कर पकिस्तान चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए.
इससे पहले मौर्य के बयान पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मौर्य को पार्टी से निकालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मांफी मांगनी चाहिए अन्यथा उनको पार्टी से निकला जाए. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी से मोह भंग हो गया है, लगता है उन्होंने कहीं और अपना ठिकाना तलाश लिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
श्रम एंव समायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महापुरुष बताते हुए अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साध दिया. दरअसल अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की एक तस्वीर पर विवाद छिड़ा है. बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौड़ ने कुलपति को पत्र लिखकर जिन्ना की तस्वीर के विषय में पूछा था.
श्रम विभाग द्वारा एक सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कानपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के बयानों की जगह नहीं है. जिन भी महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है यदि उन पर कोई अंगुली उठाता है तो यह बहुत घटिया सोच है. उन्होंने कहा कि बंटवारे से पहले जिन्ना ने भी इसी देश में योगदान किया था.
No comments:
Post a Comment