देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मानवाता शर्मसार हुई है। एक भाई ने अपने छोटे भाई का शव कंधे पर उठाकर घर की तरफ चल दिया कारण उसके पास एंबुलेंस के पैसे नहीं थे।
शव को घर ले जाने के लिए वह करीब 45 मिनट तक आर्थिक तंगी के बारे में लोगों को बताता रहा और मिन्नते करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।
हॉस्पिटल के तरफ से न तो उसे स्ट्रेचर दिया गया और न हीं अन्य कोई सुविधा उपलब्ध करवाई गई। घटना दून मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से मामले पर रिपोर्ट मांगी है। घटना गुरुवार की है।
जब किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी तो वह खुद ही अपने भाई का शव कंधे पर उठाकर चल दिया।
#WATCH Man carried body of a relative on his back due to unavailability of a stretcher at Dehradun's Doon Hospital (3rd May).Uttarakhand CM took cognizance of the incident and has sought a report from the Health Secretary. pic.twitter.com/dGFzf7Rsep
— ANI (@ANI) May 4, 2018
जैसे ही इस भयावह दृश्य को वहां मौजूद स्थानिए लोगों ने देखा तो उसे रोका और पैसे इकट्ठे कर एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जिसके बाद वह शव लेकर अपने गांव पहुंचा।
#WATCH Man carried body of a relative on his back due to unavailability of a stretcher at Dehradun's Doon Hospital (3rd May).Uttarakhand CM took cognizance of the incident and has sought a report from the Health Secretary. pic.twitter.com/dGFzf7Rsep
— ANI (@ANI) May 4, 2018
No comments:
Post a Comment