नई दिल्ली : अब आप अपने पेंशनर खाते का बैलेंस उमंग ऐप की मदद से मोबाइल फोन पर देख पाएंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार को इस सुविधा का ऐलान किया। इस योजना में ईपीएफओ ने पेंशनधारियों को विशेष सेवा देने के लिए इस सुविधा के लॉन्च की घोषणा की। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पेंशनधारियों के लिए व्यू पेंशन पासबुक सेवा उमंग ऐप के पर उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि इस योजना को ईपीएफओ इस साल अगस्त तक ऑनलाइन प्रदान करेगीं
इसे इस्तेमाल करने के लिए शेयरहोल्डर को पहले उमंग ऐप पर अपना यूएएन(UAN) और ओटीपी से लॉगिन करना होगा। इसके बाद उन्हें इस ऐप पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। उमंग पर आईडी लॉग इन करने के साथ ही पीपीओ नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भी भरना होगा। जिसके बाद ओटीपी कोड पेंशन होल्डर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी डिटेल्स भरने के बाद पेंशनधारक को अपना नाम, जन्म तिथि के साथ आखिरी बार कब पेंशन आई है इस सब की जानकरी पासबुक डिटेल्स को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर पाएंगे।
गौरतलब है कि उमंग ऐप पिछले साल सरकार ने लॉन्च किया था। यह ऐप गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, ईपीएफ और नेशनल पेंशन सिस्टम जैसी सेवाओं के लिए है। इस ऐप के द्वारा पीएफ अकाउंट की जानकारी, मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जन्म प्रमाण पत्र, गैस बुकिंग, पासपोर्ट के लिए अप्लाई, पैन कार्ड, नेशनल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी कई सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इस ऐप के द्वारा डिजिटल इंडिया की अन्य सभी सेवाएं भी मिल सकती हैं।
No comments:
Post a Comment