Monday, September 30, 2019

जिले में पहली बार गंज थाने में उपसहायक निरीक्षक व सैनिक को हुई शांति समिति की बैठक में किया सम्मानित

जिले में पहली बार गंज थाने में  उपसहायक निरीक्षक व सैनिक को हुई शांति समिति की बैठक में किया सम्मानित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल गंज थाने में आगामी त्योहारों को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दुर्गा उत्सव मंडल एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों व व्यापारी व पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया शांति समिति की बैठक में एडिशनल एसपी रामस्नेही मिश्रा एवं एसडीएम व एसडीओपी व थाना प्रभारी श्री दास विशेष रूप से उपस्थित थे
बैठक में एडिशनल एसपी श्री राम स्नेही मिश्रा ने सभी दुर्गा उत्सव मंडलों व आयोजक मंडलों से विशेष आग्रह किया कि आपके द्वारा किए जाने वाले किसी भी आयोजन की जानकारी निकटतम थाना प्रभारी को कार्यक्रम से पूर्व अवश्य रूप से देवें तथा तथा अपने पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें एवं अपने पंडालों की सुरक्षा के लिए अपनी ही समिति के वालंटियर नियुक्ति करें तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक से बने किसी भी प्रकार के डिस्पोजल व पनियों का उपयोग पुर्ण रुप से प्रतिबंधित करे.
इस भक्ति और उपासना के त्यौहार को पूरे मान सम्मान व शांति के साथ एवं भाईचारे का पैगाम देते हुए हर्षोल्लास से बनाएं इसी अवसर पर थाना गंज के सहायक उपनिरीक्षक मुजफ्फर हुसैन एवं कान्ता प्रसाद को एडिशनल रामस्नेही मिश्रा एवं एसडीओपी एसडीएम व गंज थाना प्रभारी दास जी द्वारा सम्मानित किया गया अथक प्रयास कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी व गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया  जिसके फलस्वरूप मान्य न्यायालय द्वारा उपरोक्त आरोपियों को दंडित किया गया है उनकेे उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरे पुलिस विभाग व व्यापारियों ने प्रशंसा की

मनमोहन के मुकाबले मोदीराज में 38 गुना बढ़े बैंक घोटाले, 1860 से बढ़कर 71500 करोड़ हुआ घोटाला

मनमोहन के मुकाबले मोदीराज के लिए इमेज परिणाम
मनमोहन के मुकाबले मोदीराज में 38 गुना बढ़े बैंक घोटाले, 1860 से बढ़कर 71500 करोड़ हुआ घोटाला
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मोदी सरकार 2 बनने के बाद वो सरकारी आंकड़ें सामने आ रहे हैं जो अबतक छुपाए गए थे या सरकार ने उसे बाहर नहीं आने दिया। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले दर्ज किए गए। यही नहीं इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167 करोड़ रुपये के ऐसे 5,916 मामले सामने आए थे।
ये खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि, वाणिज्यिक बैंकों और कुछ वित्तीय संस्थाओं ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 8,801 मामलों की सूचना दी है। 
देश के सबसे केंद्रीय बैंक ने बताया कि, धोखाधड़ी वाली राशि में 73 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी धनराशि की बैंकों से धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए।
बता दें कि वित्त वर्ष 2008-09 में 1860.09 करोड़ के 4,372 मामले सामने आए थे। इसके बाद के वित्त वर्ष यानि 2009-10 में 1,998.94 करोड़ के 4,669 मामले दर्ज किए गए थे। ये आंकड़ा मोदी सरकार में बढ़कर वित्त वर्ष 2015-16 और 2016-17 में क्रमशः 18,698.82 करोड़ रुपये और 23,933.85 करोड़ रुपये मूल्य के 4,693 और 5,076 मामले सामने आए।
ये हैरान करने वाले आंकडें चुनाव के बाद सामने आ रहे हैं। मनमोहन सरकार की तुलना में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही बैंकों से घोटाला लगभग 38 गुना ज्यादा है। लेकिन मोदी सरकार लगातार इसके मुँह फेरे हुए है। गौरतलब है कि नीरव मोदी विजय माल्या के मामले भी इसी से जुड़े हुए हैं।

भ्रष्टाचार और गबन : भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारियों पर हुआ FIR दर्ज करने का आदेश जारी

भ्रष्टाचार और गबन : भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारियों पर हुआ FIR दर्ज करने का आदेश जारी     

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सिवनी. सूचना अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार की गई शिकायत में शासकीय आईटीआई केवलारी (पलारी) जिला सिवनी में पदस्थ प्रशिक्षण अधिकारियों के द्वारा संस्था में गये भ्रष्टाचार और गबन एव पद का दुरूपयोग के आरोपों की विभागीय जाँच पर प्रथमदृष्ट्या में आरोप सिद्ध होने के उपरांत तकनीकी शिक्षा, 
कौशल विकास एवं रोजगार विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 1897/1836/2018/42-2 दिनांक 27-08-2019 एवं कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश जबलपुर के पत्र क्रमांक 572 दिनांक 24-09-2019 के द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवनी जिला सिवनी मध्यप्रदेश को आदेशित किया कि भृष्ट अधिकारियों के ऊपर मामला दर्ज किया जाए जिनके नाम निम्न है ।   
इसे भी पढ़ें :- फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, फर्जी वेबसाइट घोटाले का मास्टरमाइंड कथित अवधेश भार्गव जल्द जायेगा जेल                                                                                                                 1- श्री हरिराम चौरसिया , (सेवानिवृत) प्रशिक्षण अधीक्षक , तत्कालीन संस्था प्रमुख आईटीआई केवलारी | 2- सुश्री सपना अमूलकर (तत्कालीन संस्था प्रमुख), प्रशिक्षण अधिकारी , आईटीआई केवलारी | 3- श्री हेमंत उइके (तत्कालीन संस्था प्रमुख), प्रशिक्षण अधिकारी ,आईटीआई केन्द्र केवलारी (पलारी) एवं अन्य के विरुद्ध IPC की धारा 409 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए FIR दर्ज कर संबधितो अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है |   
शिकायत कर्ता के द्वारा संयुक्त संचालक बालाघाट से जांच कराकर जांच में पाया गया कि तत्कालीन संस्था प्रमुख श्री हरिराम चौरसिया (सेवा निव्रत) प्रशिक्षण अधीक्षक के विरुद्ध मुख्य केश बुक एव विकास समिति की कैशबुक में हेराफेरी का दोषी पाए जाने पर संचालनालय के आदेश क्रमांक 504 दिनांक 30/8/2019 के द्वारा रुपये 1022574 एंव संचालनालय के आदेश क्रमांक 505 में 30/8/2019 के द्वारा श्री अर्जुन सिंह सहायक ग्रेट-2 के विरुद्ध रुपये 113619 की निर्धारित वसूली करने हेतु आदेशित किया गया है।     
शिकायतकर्ता के द्वारा 20/02/2018 को आई टी आई केवलारी में गबन भ्रष्टाचार पद का दुरुपयोग की शिकायत  इन सभी दोषी भृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कौशल विकास के अधिकारियों व कलेक्टर महोदय सिवनी पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी अनुविभागीय अधिकारी केवलारी एवं सयुक्त संचालक बालाघाट को शिकायत की थी।

सिंहस्थ कुंभ घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज; करोड़ों रुपयों का अतिरिक्त भुगतान

सिंहस्थ कुंभ घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज; करोड़ों रुपयों का अतिरिक्त भुगतान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
  • उज्जैन सिंहस्थ कुंभ घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज
  • करोड़ों रुपयों का अतिरिक्त भुगतान करने के मिले सबूत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में साल 2016 में हुए सिंहस्थ कुंभ मेले में शौचालय निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने में हुए कथित घोटाले में राज्य की आर्थिक ईओडब्ल्यू के डीजी केएन तिवारी ने एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी. इस घोटालों में कई करोड़ों रुपयों का अतिरिक्त भुगतान किए जाने के भी सबूत मिले हैं.
डीजी ईओडब्ल्यू के मुताबिक सिंहस्थ कुंभ मेले 2016 में अस्थाई शौचालय निर्माण में 1 करोड़ 32 लाख रुपए के अतिरिक्त भुगतान के सबूत मिले हैं. इसके अलावा सिंहस्थ क्षेत्र में LED वेपर लैंप लगाने में भी 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पेमेंट किया गया.
डीजी केएन तिवारी ने बताया कि इन दोनों मामलों में उज्जैन नगर पालिक निगम के अफसरों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यानी पीएचई विभाग के तहत पाइपलाइन बिछाने के एक मामले में प्राथमिक जांच भी शुरू की गई है.
डीजी तिवारी के मुताबिक जो काम 15 करोड़ रुपए में हो सकता था, उसके लिए 50 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. यानी की 35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान इस मामले में किया गया है. वहीं फर्जी मस्टर रोल बनाने और उसमें 75 लाख रुपये के अतिरिक्त भुगतान मामले में भी प्राथमिक जांच शुरू की गई है.

लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर धराया

लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर धराया



TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

नई दिल्ली. धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने डिटेन कर लिया है. कहा जा रहा है कि दोनों लंदन भागने के फिराक में थे. राजधानी के एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस के बाद की गई है. 
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के लगभग दो दर्जन मामले प्रणव अंसल के खिलाफ दर्ज हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार लगातार दर्ज हो रहे मामलों और आरोपियों के देश छोड़ने की आशंकाओं के चलते लखनऊ एसएसपी कलानिधी नैथानी ने यह लुकआउट नोटिस जारी करवाया था.

लंदन भागने का था प्लान

प्रणव अंसल रविवार को लंदन भागने वाला था लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से डिटेन कर लिया. बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस से प्रणव अंजान था. वह एयर इंडिया की एआई 161 फ्लाइट से लंदन रवाना होने वाला था.

फौजियों को भी नहीं छोड़ा

बताया जा रहा है कि अंसल ग्रुप ने गरीबों का पैसा हड़पने के साथ ही फौजियों को भी कई लुभावनी स्कीम्स का लालच देकर ठगा. इस दौरान सैकड़ेां लोगों से रुपये लिए गए. इस संबंध में कई लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई. विभूतिखंड थाने में प्रणव अंसल पर फर्जीवाड़े व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.

Sunday, September 29, 2019

29 लाख रुपयों से भरा SBI का एटीएम उखाड़ कर ले गये बदमाश

29 लाख रुपयों से भरा SBI का एटीएम उखाड़ कर ले गये बदमाश
29 लाख रुपयों से भरा SBI का एटीएम उखाड़ कर ले गये बदमाश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सतना : सतना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अमरपाटन कस्बे में सफेद रंग की एसयूवी में आये बदमाश बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात 29 लाख रुपयों से भरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम उखाड़ कर साथ ले गये.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अमरपाटन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर पी मिश्रा ने बताया कि चोर सहारा बैंक के निकट एसबीआई एटीएम की मशीन एवं उसमें भरे 29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि सुबह जब आसपास के लोगों ने एटीएम केन्द्र को अस्त-व्यस्त देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वारदात में शामिल बदमाशों से जब एटीएम से नगद नहीं निकला तो वे कटर से पूरी मशीन को ही काटकर ले गये.
थाना प्रभारी ने एसबीआई के अधिकारियों के हवाले से बताया कि चोरी गये एटीएम में 29,55,400 रुपये थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक दर्जन दल बनाये हैं, कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है लेकिन फिलहाल अरोपियों का सुराग नहीं मिला है.

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आवश्यक पुनर्जीवन प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आवश्यक पुनर्जीवन प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ जितेन्द्र कुमार नायक एम डी मेडिसिन सहायक प्राध्यापक, मेडिकल कालेज हॉस्पिटल रायगढ़  के द्द्वारा समाज हित में विशेष कदम उठाया गया । 
आये दिन दुर्घटनाओ में घटना स्थल पर ही  बढ़ रही मौतों की संख्या को देखते हुए उन्होंने  घटना स्थल पर किये जाने वाले आवश्यक पुनर्जीवन प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया । जिसका पालन कर स्पॉट पर आदमी की जान बचाई जा सकती है.
पीड़ित को अस्पताल पहुचने के लिए  और समय मिल जाता है चूंकि दुर्घटनाओ में या आपातकाल या कही भी कोई जरूरतमंद के लिए हमेशा पुलिस ततपर रहती सबसे पहले  स्थल पर पुलिस के जवान ही पहुचते है.
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आवश्यक पुनर्जीवन प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया

इसलिए इस खास दिवस पर डॉ जितेन्द्र कुमार नायक ने  इस प्रकिया को और तरीको को पुलिस के जवानों को शेयर करना जरूरी समझा ।इसके उन्होंने  लिए कृतिम मानव शरीर की व्यवस्था की थी जिस पर जवानों को पुनर्जीवन प्रोटोकॉल को अप्लाई कर के सिखाया । 
इस अवसर पर शहर के चक्रधर नगर पुलिस थाना में  सुबह 11 बजे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगन थाना प्रभारी और  ज्यादा संख्या में कॉन्स्टेबल उपस्थित थे । अंत मे जवानों द्वारा डॉ को धन्यवाद ज्ञापन किया गया  और जवान भी ज्ञान को मौके में अप्लाई करने  प्रतिबद्ध हुए।

बरमकेला पुलिस ने मोबाईल व वाईफाई चोरी के मामले में 05 आरोपी को किया गिरफ्तार

बरमकेला पुलिस ने मोबाईल व वाईफाई चोरी के मामले में 05 आरोपी को किया गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
मोबाईल दुकान के स्टाफ ने ही अपने साथियों से करायी थी पार्सल की चोरी
राजगढ़ । बरमकेला बस स्टैण्ड पर संचालित मोबाईल दुकान के संचालक प्रमोद गोयल पिता बनारसी दास गोयल उम्र 38 वर्ष साकिन बरमकेला द्वारा दिनांक 08.09.19 को थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.09.19 को सारंगढ बंसल ट्रेडर्स द्वारा  03 नग मोबाइल एवं 04 नग JIOWIFI पार्सल बनाकर गीतांजली बस में बरमकेला बस स्टैण्ड भेजा गया था ।
दिनांक 04.09.19 को दोपहर करीबन 2 बजे  प्रमोद गोयल अपने दुकान के स्टाफ *पिताम्बर मालाकार* को बरमकेला बस स्टैड पार्सल लेने भेजा जो वापस दुकान आकर अपने मालिक को बताया कि गीतांजली बस के ड्रायवर से कोई अज्ञात व्यक्ति पार्सल ले गया है  । प्रार्थी प्रमोद गोयल द्वारा पार्सल चोरी की रिपोर्ट थाना बरमकेला में दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 162/19 धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
चोरी के प्रकरण की विवेचना थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल द्वारा की जा रही थी जिनके द्वारा माल मुल्जिम की बरामदगी के लिये मुखबिर सक्रिय कर प्रमोद गोयल के स्टाफ पर भी निगाह रखा जा रहा था कि मुखबिर द्वारा मोबाईल दुकाल के स्टाफ पिताम्बर मालाकर की गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी दिया जिस पर पिताम्बर मालाकार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे सारंगढ़ से बस के जरिये पार्सल आने की जानकारी थी
और उसने अपने साथी *जीतराम पटेल, महेश साहू* के साथ चोरी का प्लान बनाया और अपने दोनों साथियों से पार्सल की चोरी कराया फिर मोबाईल को अपने परिचित *नेपाल व तुलाराम पटेल* को बेच दिया था । आरोपी पिताम्बर के कबूलनामे के बाद चोरी करने वाले  चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले इनके साथियों को गिरफ्तार किया गया ।
चोरी के इस प्रकरण में आरोपी 1. जीतराम पटेल पिता करमू पटेल 25 साल 2. पितांबर मालाकार पिता नित्यानंद मालाकार उम्र 20 साल 3. नेपाल पिता गुरु चरण उम्र 30 साल 4. तुलाराम पटेल पिता झालो राम पटेल उम्र 20 साल सभी निवासी जामपाली थाना सरिया एवं 5. महेश साहू पिता नारद साहु उम्र 24 साल निवासी थाना बरमकेला को दिनांक 28.09.19 को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी की 03 नग मोबाइल तथा 04 वाईफाई जुमला कीमती करीब ₹35,000 का सामान बरामद किया गया है । आरोपियों को आज दिनांक 29.09.19 को रिमांड पर भेजा गया है ।

चिन्मयानंद केस : पीड़ित छात्रा के लिए शाहजहांपुर से लखनऊ तक कांग्रेस की न्याय यात्रा

चिन्मयानंद केस : पीड़ित छात्रा के लिए इमेज परिणाम
चिन्मयानंद केस : पीड़ित छात्रा के लिए शाहजहांपुर से लखनऊ तक कांग्रेस की न्याय यात्रा 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

ये हैं कांग्रेस की मांग-

  • आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा तत्काल दर्ज किया जाए।
  • रेप पीड़िता को तुरन्त जेल से रिहा किया जाए।
  • पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार सुनिश्चित करे।
  • मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो। 
शाहजहांपुर की पीड़ित छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस 30 सितम्बर को शाहजहांपुर से लखनऊ तक शुरू होने वाली पदयात्रा का नाम 'न्याय यात्रा' रखा गया है। यह जानकारी देते हुए पार्टी विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने पत्रकारों को बताया कि पीड़िता के पिता हरीश चन्द्र शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिख कर मदद मांगी है। उन्होंने आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ आपराधिक मुकदमा धारा-376 का दर्ज करा कर कठोर कार्यवाही कराने की बात कही है।
आराधना मिश्रा ने आरोप लगाया कि बलात्कार के आरोपी भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद की प्रदेश सरकार पूरी मदद कर रही है। पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाए उसके विरुद्ध ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए क्रास केस कर उसे गिरफ्तार करा दिया गया ताकि मुकदमें को कमजोर किया जा सके। सरकार उस व्यक्ति को बचाने में पूरी ताकत लगा रही है जिसके ऊपर पहले भी वर्ष 2011 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पदयात्रा 30 सितंबर को शाहजहांपुर में सुबह शहीद स्मारक से शुरू होकर उचैलिया में रात्रि विश्राम करेगी। एक अक्तूबर को उचैलिया से चलकर लखीमपुर में रात्रि विश्राम करेगी। दो अक्तूबर को लखीमपुर से चलकर महोली और तीन अक्तूबर को सीतापुर में रात्रि विश्राम करेगी।
चार अक्तूबर को सीतापुर से चलकर कमलापुर सीतापुर, पांच को कमलापुर, छह को अटरिया में रात्रि विश्राम करेंगे। छह अक्तूबर को लखनऊ की सीमा में प्रवेश करेगी और मड़ियांव में रात्रि विश्राम करने के पश्चात सात अक्तूबर को लखनऊ में यात्रा का समापन होगा।
आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय नेता भी कहीं-कहीं शामिल होंगे। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव इस यात्रा में शामिल होंगीं।

कंगना रनौत ने पहले ‘ब्वॉयफ्रेंड’, पहला ‘किस’ और पहले ‘क्रश’ पर की खुलकर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

कंगना रनौत BOLD के लिए इमेज परिणाम
कंगना रनौत ने पहले ‘ब्वॉयफ्रेंड’, पहला ‘किस’ और पहले ‘क्रश’ पर की खुलकर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

एक्टर कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पहले ‘किस’ के बारे में खुलकर बात की। उनका कहना था कि पहला ‘किस’ उनके लिए बिलकुल भी मैजिकल नहीं था।

और वह काफी अजीब और गंदा एक्पीरियंस हो गया था। इसके अलावा कंगना रनौत ने हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव में अपने पहले प्यार और ब्वॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलकर बात की। 
कंगना का कहना था कि मेरा पहला रिलेशनशिप 17-18 साल की उम्र में रहा। मैं उस वक्त चंडीगढ़ में थी। मेरी दोस्त एक लड़के के साथ डेट पर गई थी और मैं उसकी डेट की दोस्त बन गई थी। वह काफी क्यूट पंजाबी लड़का था। 28 साल की उम्र का था और मैं 16-17 साल की थी।
उसने मुझे देखा और कहा कि ‘तुम तो बच्ची हो’। उसने पहचान लिया था कि मैं इन सभी चीजों में काफी नई हूं। मेरा दिल टूट गया था। मुझे पर्सनली ऐसा लगा कि मैं काफी जुनूनी लवर हूं। मैं उस वक्त उसे मैसेज करती रहती थी और कहती थी कि मुझे एक चांस दो। मैं बड़ी हो जाउंगी। 
इसके बाद कंगना रनौत ने अपने पहले ‘किस’ के बारे में बात करते हुए कहा, मैं उसे ‘किस’ नहीं कर पाई। तो मैंने ‘किस’ करने की प्रैक्टिस पहले अपने हाथ पर की। मेरा पहला ‘किस’ बहुत ज्यादा मैजिकल टाइप नहीं था। वह अजीब और गंदा एक्सपीरियंस था। मेरा मुंह फ्रीज हो गया था और मैं हिल नहीं पा रही थी। लड़के ने बोला मुंह हिलाओ तो जरा।
कंगना रनौत ने इसके बाद अपने पहले क्रश के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पहला क्रश उनके स्कूल के टीचर थे। कंगना ने कहा कि पहला प्यार मेरा स्कूल टीचर के साथ था। जब आप यंग होते हैं, तो आपका दिल आपके टीचर के लिए धड़कता है।
15-16 साल की उम्र तक लड़कों की मूंछें भी नहीं आती हैं। आपके सामने एक टीचर होता है जिसे आप प्यार करने लगते हैं। मैं 9th क्लास में थी मुझे टीचर पर क्रश हो गया था। उस समय एक गाना रिलीज हुआ था ‘चांद छुपा बादल में’। मैंने एक दुपट्टा लिया और अपने टीचर को इमैजिन किया। 

राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नालंदा : बिहार के राजगीर में नाबालिग लड़की से हुए दुष्कर्म के विरोध में बुधवार को पूरा राजगीर बंद रहा. लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर सड़क जाम कर दी.
आक्रोशित लोगों ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ गिरफ्तार और कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम से पूरा राजगीर पूरे दिन अस्त व्यस्त रहा. सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी रही. स्कूली वाहन, पर्यटक वाहन सहित तमाम तरह के वाहन सड़क जाम में देर शाम तक फंसी रही. बंद समर्थकों के सामने पुलिस प्रशासन बौनी बनी रही.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

ये दरिंदे बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा के राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहे है , इन दरिंदो को जेल नहीं सीधे फाँसी दे देनी चाहिए।  देश के सभी नागरिकों से अपील है कि अपने बच्चे को इंसानियत का पाठ जरूर पढ़ाए । ताकि वो किसी मासूम लड़की के साथ इस तरह दुष्कर्म ना कर सके ।
हालांकि, राजगीर थानाप्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का पूरा प्रयास करते रहे, परंतु जाम समर्थकों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी और डीएम, एसपी को बुलाने, दोषियों को जनता के हवाले करने नहीं तो फांसी की सजा देने की मांग करते रहे. लोगों ने कहा कि आये दिन राजगीर में इस तरह की घटना होती रहती है.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला
कहां-कहां रहा सड़क जाम
सबसे पहले दोपहर 12 बजे के लगभग नयी पोखर के सैकड़ों ग्रामीण ने नयी पोखर के पास, राजगीर-गिरियक सड़क मार्ग को जाम किया. फिर नयी पोखर के लोगों ने ही हनुमान चौक के पास सड़क जाम की. उसके थोड़ी देर बाद बस स्टैंड के पास स्वर्ण एकता मंच के समर्थकों ने बस स्टैंड के पास सड़क जाम किया. सिथौरा गांव के पास सिथौरा गांव के लोगों ने सड़क जाम किया. संध्या तक जाम हटाने में प्रशासन विफल रहा.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला


क्या था मामला:
सोमवार की रात राजगीर में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जो मंगलवार तक यहां के हर लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया. इस वायरल वीडियो में एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ मनचलों के द्वारा जबरन रेप करने का प्रयास किया जाता दिखाया गया था. वायरल वीडियो मीडिया तक पहुंची और वह न्यूज में बदल गया. सूचना पाकर पुलिस भी हरकत में आयी और वीडियो की सत्यता की जांच- पड़ताल करने में जुट गयी. राजगीर थाना पुलिस घटना की तह तक पहुंच मंगलवार की देर रात में ही एसपी नीलेश कुमार और डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
लेलीनगर निवासी फुटपाथी दुकानदार कृष्णा राजवंशी के पुत्र गंगा राजावंशी, लेलीनगर निवासी टांगा चालक अनिल राजवंशी के पुत्र करण राजवंशी उर्फ नन्का, रामहरी पिंड निवासी गुगल राजवंशी, गुलजारबाग राजगीर निवासी नथुन चौधरी के पुत्र विजय कुमार, गुलजारबाग राजगीर निवासी समीर चौधरी के पुत्र सोनू कुमार सहित अन्य की गिरफ्तारी की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अन्य दोषियों के गिरफ्तारी को लेकर बुधवार की संध्या तक छापेमारी कर रही है. पुलिस का दल नवादा फरार हो चुके एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नवादा जिला पहुंची हुई है.

Saturday, September 28, 2019

हनी ट्रैप : मेडिकल की छात्रा प्रीति तिवारी निजी पलों के विडियो का डर दिखाकर करती थी ब्लैकमेल, वसूले 1.38 करोड़ रुपए, हुई गिरफ्तार


Honey Trap Preeti Tiwari

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रायपुर। मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। हनी ट्रैप को लेकर प्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद अब इसी तरह का मामला उजागर हुआ है। राजधानी रायपुर में एक युवती पर अपनी खूबसूरती की जाल में फंसा कर कारोबारी को पैसा कमाने का जरिया बनाने का आरोप लगा है। युवती पर आरोप है कि वो कारोबारी को ब्लैकमेल कर उससे 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपये वसूल चुकी है। 
जानकारी के अनुसार ब्लैकमेलर युवती प्रीति तिवारी ने कारोबारी चेतन शाह के साथ बिताए हुए निजी पलों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलती थी ! ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर चेतन शाह ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी !
जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवती को कारोबारी से 50 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया है ! इस हनीट्रैप मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि, इस ब्लैकमेलर हसीना का मंगेतर रिंकू शर्मा भी ब्लैकमेलिंग में शामिल था !
रायपुर पुलिस ने शिकायत के बाद कचना रेलवे क्रॉसिंग के पास सिविल वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवती को 50 लाख रुपए की डिलीवरी लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा ! रिंकू शर्मा समेत उसके 4 गुर्गों की तलाश कर रही है !
कारोबारी की क्रेटा कार भी हड़प ली 
पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी युवती प्रीति तिवारी कारोबारी को लगातार ब्लैकमेल कर न सिर्फ उससे पैसे वसूल रही थी बल्कि उसकी क्रेटा एसयूवी को भी अपने कब्जे में ले रखा था ! आरोपी युवती का मंगेतर गाड़ी को लेकर फरार है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस की जांच में युवती के भोपाल और दिल्ली से भी कनेक्शन सामने आए हैं ! पुलिस मध्य प्रदेश में पकड़े गए हनी ट्रैप गैंग से इस युवती के संबंध होने की भी जांच कर रही है !

बारूद के ढेर पर बसा है शहर,लगातार हो रहा गैस रिसाव, 6 लोग भर्ती, जांच करेेंगे डिप्टी डायरेक्टर


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, गुरुवार को रात 8 बजे के लगभग हुए गैस रिसाव मामले में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने शुक्रवार को मामले की जांच करने का खुलासा किया है। 
बिड़लाग्राम के मेहतवास क्षेत्र में खाटु श्याम मंदिर के समीप रहवासियों में जहरीली गैस के फैलने से इस इलाके में कई लोगा उल्टी एवं बैचैनी के शिकार हुए थे। इस हादसे से लोग डर के कारण अपने- अपने घरों से बाहर निकल कर आए। देर रात प्रशासन ने पीड़ितों की सुंध ली। सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस घटना की जानकारी से औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग अनभिज्ञ रहा । कुल 6 से 8 लोगों को जनसेवा चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया है ।
 तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा मौके पर पहुचे थे। मौकेे पर वे एसडीएम के आदेश पर पहुंचे थे। लोगों ने उल्टी, घबराहट एवं बैचनी की शिकायत मेरे समक्ष की थी।  तहसीलदार मिश्रा  के मुताबिक स्वयं ने कुल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया था।  वे बोले,शुक्रवार शाम तक एसडीएम को पूरे मामले का प्रतिवेदन सौप दिया जाएगा।

किस उद्योग की गैस है यह जांच का विषय है

जिस इलाके में गैस का रिसाव हुआ इस क्षेत्र में मुख्य रूप से लैंक्सेस, आरसीएल एवं ग्रेसिम एवं ग्रेसिम केमिकल डिविजन उद्योग नजदीक ही है। ग्रेसिम में खतरनाक गैस सीएसटू का उपयोग होता है। इसी प्रकार से लैक्सेस में भी कार्बनिक रसायनों का उत्पादन किया जाता है। आरसीएल में उत्प्रेरक एल्युमिनियम क्लोराइड बनता है। लेकिन अभी तक पता नहीं चला है किस उद्योग की जहरीली गैस से लोग प्रभावित हुए।

 पक्ष रखने से बचे उद्योग प्रबंधन

 इस मामले में खबर के लिए पक्ष जानने पर उद्योग प्रबंधन के लोग अपने पक्ष से बचते रहें। लेन्सेक्स उद्योग का कार्य देखने वाले निलेश मेहता ने भरोसा दिलाया था कि वे अपने उद्योग का पक्ष रखने के लिए अधिकारी को बता रहा हूं वे शीघ्र बात करेंगे लेकिन किसी भी अधिकारी ने पक्ष नहीं रखा।

 मामला कलेक्टर तक पहुुंचा

अभिभाषक शैलेंद्र कुमार चौहान ने  एएनआई न्यूज़ को बताया देर रात प्रभावित लोगों के परिवारों ने विघायक दिलीपसिंह गुर्जर को इस हादसे की सूचना दी थी। बाद में विधायक ने कलेक्टर को अवगत कराया और, उपचार के इंतजाम करने के आदेश दिए।

 तहसीलदार प्रतिवेदन में रखेंगे ये मांंग

तहसीदार मिश्रा का कहना है कि औद्योगिक हादसे के मद़देनजर कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए यहां कोई बजट नहीं है। बजट प्रावधान होना चाहिए। वे गैस रिसाव मामले की जब रिपोर्ट को एसडीएम के समक्ष रखेंगे तब इस मांग की और भी घ्यान आकर्षित किया जाएगा।
वही शुक्रवार की शाम इस मामले ने नया मोड़ ले लिया दुर्गपुरा निवासी रघुनाथ बब्बू ,कांग्रेस नेता ने ग्रेसीम के  CS2 प्लान पर हंगामा करते हुवे आरोप लगाया की ग्रेसीम उद्योग 40 किलोमिटर दुर के ग्रामीणो को सुविधा  उप्लब्ध कराता है लेकिन 40 मिटर की दुरी पर स्थित मेहतवास व दुर्गा पुरा के रहवासियों पर ध्यान नही दिया जाता जो की प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र यही दोनो है जो लगातार गैस के प्रभाव मे रह्ते है।वही कड़े सब्दो मे चेतावनी देते हुवे कहा की यदि किसी अधिकारी ने बात नही सुनी ओर किसी मजदूर साथी को गैस लगी तो उस अधिकारी के हाथ पैर तोड़ कर जनसेवा मे भर्ती करा दिया जायेगा।
जब इस बात की जानकारी ग्रेसीम के अधिकारी से एएनआई न्यूज़ इंडिया ने चर्चा की तो उनका कहना था की कोई मामला नही है । प्रबंधन ने समझाइस के बाद सभी को रवाना कर दिया।
मामले की शिकायत उद्योग प्रबंधन ने सीएसपी रत्नाकर से की है। इस पूरी दो दिन की घटना से यह कहना मुस्किल है की गैस किस उद्योग की है यह जाच के बाद ही सामने आयेगा।

Friday, September 27, 2019

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आईसना) राष्ट्रीय स्तरीय एवं देश का सबसे पुराना पत्रकार संगठन जो 37 वर्षों से पत्रकारों के हितों के लिए देश एवं प्रदेश में लगातार संघर्षरत है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय बैठक माउंटआबू में संपन्न हुई, बैठक में मध्य प्रदेश इकाई में मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष *विनय जी डेविड* को चुना गया।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 6 लोग, Raj Narayan Mishra सहित, मुस्कुराते लोग, लोग खड़े हैं और अंदर
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी एवं चुनाव प्रभारी श्री ग्यारसी लाल शर्मा ने की। उक्त बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुश्री आरती त्रिपाठी, मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा, प्रदेश संरक्षक नंदकिशोर चौहान, पूर्व संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य, 
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 10 लोग, Prashant Vaishy, Sanjeev Khapre, Raj Narayan Mishra और Aashiq Mansuri Patrkar सहित, मुस्कुराते लोग
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण मिश्रा, सत्यनारायण राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार शंभू नारायण शर्मा, अनीश नायर, लीलाधर नारद, विष्णु शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, अनिल सैन, दिवाकर गुप्ता, तनवीर सोलंकी, रमेश पांडे, हरिमोहन योगी एवं मध्यप्रदेश से लगभग 110 पत्रकार शामिल रहे।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 8 लोग, Journalist Jabalpur और Satya Narayan Rajpoot सहित, मुस्कुराते लोग, लोग खड़े हैं, विवाह और अंदर
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
सभी प्रकाशक संपादकों से निवेदन है कि खबर का प्रकाशन अपने लोकप्रिय समाचार पत्र वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल मैगजीन पत्रिका में प्रकाशित करने की कृपा कर अनुग्रहित करें
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 11 लोग, Prashant Vaishy और Raj Narayan Mishra सहित, मुस्कुराते लोग, अंदर
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
न्यूज़ जारी: विनोद मिश्रा
प्रदेश महासचिव ( आइसना )

थाना व चौकी खरसिया की संयुक्त कार्यवाही 02 सट्टा खाईखाल अर्जुन राठौर व विक्की अग्रवाल पर कार्यवाही


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
करीब 2 लाख रूपये नगद के साथ नोट गिनने की मशीन, 02 मोबाईल व 8 लाख की सट्टा-पट्टी जप्त
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले भर में सट्टा-पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में नवपदस्थ खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में चौकी खरसिया एवं थाना खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर दो खाईखाल पुरानी बस्ती के अर्जुन राठौर तथा छपरीगंज के विक्की अग्रवाल के घर रेड की कार्यवाही किया गया।

आरोपी अर्जुन राठौर निवासी पुरानी बस्ती के घर से नगद 183100/- (एकलाख तिरासी हजार एक सौ रुपये) तथा आरोपी विक्की अग्रवाल निवासी छपरी गंज से 11040 रु ( ग्यारह हजार चालीस रुपये.) सहित एक नोट गिनने की मशीन, 02 नग मोबाईल और  लगभग 8 लाख की सट्टा पट्टी जब्त किया गया ।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया में 4 (क) द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही गई है । पृथक से दोनों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 CrPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news