मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर को चल रही लूट की शिकायत
रिपोर्टर// विवेक उरमलिया (बडखेरा खजूरी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संपर्क:- 9926613185
toc news internet channal
बडखेरा खजूरी. ग्राम बडखेरा में विगत कई वर्षो से ग्राम में जल-नल योजना सुचारू रूप से चल रही थी जिससे ग्रामवासियों को पानी की किल्लत कभी नहीं होती थी। हर बैठे सब को पानी मिल रहा था। पर बडख़ेरा ग्राम के सचिव ने जल-नल योजना हर घर से मिलने वाले मासिक राशि को अपने घर खर्च एवं खुद के उपयेाग में लाई गई जिसके कारण जल-नल योजना, मशीन, कनेक्शन, बिजली वालों ने कांट दिया है। और मशीन बंद हो चुकी हैं। गा्रमीणों को कहना है कि हम लोगों ने बराबर हर माह पानी का बिल चुकाया है फिर भी हमारे घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके लिए उन्होने जब सचिव ने बात करना चाही तो सचिव ने सरे आम दम देकर कहां कि मुझे आपकी समस्या से कुछ लेना-देना नही है पानी आपके घर पहुंचे या न पहुंचे जब गांव के जनप्रतिनिधि और सरकारी सचिव जिस तरीके का भ्रष्टाचार करेगे तो ग्रामीण कहां जाऐगे। तथा ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है इस विषय में जांच कि जाए और जल्द से जल्द, जल-नल येाजना के तहत् घर-घर पहुंचने वाला पानी जल्द से जल्द पहुंचाया जाएं अगर ऐसा नहीं होता तो ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के खिलाफ विशाल आंदोलन होगा ।