Toc News
आगरा। कांग्रेस की २७ साल उत्तर प्रदेश बेहाल यात्रा और किसान महायात्रा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में मथुरा होते हुए आगरा पहुंचे। इस बीच राहुल गाँधी का जगह जगह स्वागत किया गया , दोपहर करीब डेढ़ बजे वह सिकंदरा होते हुए शहर में दाखिल हुए। कैलाश महादेव मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाने की पूर्व निर्धारित योजना को रद्द करते हुए राहुल का काफिला आगे बढ़ता रहा।
सूरसदन तिराहे पर सैंकड़ों लोगों ने बस में सवार राहुल को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और जाम की वजह से एसपीजी ने रुकने नहीं दिया। काफिला आगे वजीरपुरा चौराहे तक पहुंचा। यहां पर लोग राहुल को देखकर डांस करने लगे। वजीरपुरा पर राहुल गांधी बस से उतरे। यहां पर लोगों से हाथ मिलाया। जब भीड़ ज्यादा बढ़ गई और धक्का-मुक्की होने लगी तो एसपीजी ने राहुल गांधी ने मिनी बस पर चढ़ाया। यहां बस के ऊपर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
सुरक्षा घेरे में रोड शो में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सभा में किसान खाट ले जाते हैं तो बीजीपी वाले उन्हें चोर कहते हैं और माल्या को डिफॉल्टर, यही है मोदी सरकार का असली चहरा। सेंट जोन्स चौराहे पर कारोबारी और समाजसेवी नज़ीर अहमद ने राहुल गाँधी का स्वागत किया, इस मौके पर मुबारक अली खास तौर पर मौजूद रहे, बिजली घर चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को टार्गेट करते हुए कहा अब तो उद्योगपतियों को पैसा देना बंद कर दीजिए। आप ने हजारों करोड रुपये 15 उद्योगपतियों को बांट दिए हैं। उद्योगपतियों को पैसा बांटकर बंद करें और सेना के जवान, किसान और युवाओं के लिए कुछ काम करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग से सेना के जवान खुश नहीं हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत पैदा कर रहे हैं। देश त्रस्त है और मोदी मस्त हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कुछ करना चाहते हैं तो किसानों का कर्ज माफ करें और बिजली का बिल हाफ कर दें, किसानों का कर्ज यूपीए ने माफ किया था।
राहुल को लगा बिजली का झटका
राहुल गाँधी का रोड शो जब किनारे बाजार के सर्राफा बाजार में पहुंचने पर वे अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण गुज़र रहा था उस वक़्त खुले बिजली के तार के बॉडी से टकराने से उनको हल्का सा झटका लगा।
No comments:
Post a Comment