जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गयी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों का जांच का झुनझुना-
हालांकि उत्तर प्रदेश के आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) का कहना है कि हादसे में 19 लोगों की मौत हुई है। आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) हरि राम शर्मा ने कहा कि भीड़ उम्मीद से ज्यादा थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार और लापरवाह लोगों की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।
मुआवजे का ऐलान-
वारणसी के जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों और घायल के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट किया कि वाराणसी में हुए दर्दनाक हादसे के लिए बहुत दुख है, ईश्वर पीड़ितों को दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने लिखा कि प्रशासन से बात हुई है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पीएम के साथ-साथ मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने भी घटना पर दुख जताया है।
No comments:
Post a Comment