Toc News
शेट्टी और गोविंदा के लिए भी बुरी खबर।
हार्ट अटैक से पिता की मौत से आहत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए शनिवार को झारखंड से बुरी खबर आई. पाकुड़ कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने मुबंई पुलिस को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और गोविंदा समेत छह लोगों को 18 नवंबर को हाजिर करने का आदेश दिया है.
एक चुम्मा... के मामले में 20 साल से विवाद
1997 में फिल्म छोटे सरकार में खास लटके झटके के साथ शिल्पा ने 'एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, बदले में सारा बिहार लेले...' आइटम सॉन्ग गाया था. फिल्म का यह गाना यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में गजब हिट हुआ था. हर शादी-फंक्शन में लोग डीजे से इस फिल्म की डिमांड जरूर करते. तब न शिल्पा को पता होगा और न गोविंदा को कि यह गाना करीब 20 साल बाद तक उन्हें कोर्ट में घसीटता रहेगा.
यह है आरोप
शिल्पा पर आरोप है कि उनके गाने में बिहार प्रांत को नीचा दिखाने और अश्लीलता का प्रचार करने की कोशिश की गई. अधिवक्ता एमएम तिवारी ने पाकुड़ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था. शिल्पा शेट्टी के अलावा डायरेक्टर विमल कुमार, गायक उदित नारायण, अलका याग्निक, गीतकार आनंद मिलद, संगीतकार रानी मल्लिक के खिलाफ 5 मई 2001 में गैर जमानती वारंट किया गया था. वारंट जारी होने के बाद शिल्पा और गोविंदा के वकील की ओर से रांची हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
गिरफ्तारी वारंट जारी
मामले पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए कई बार मुबंई के पुलिस कमिश्नर को गोविन्दा,शिल्पा शेटटी,गायिका अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, फिल्म निर्देशक विमल कुमार, आनंद मिलिंद, रानी मल्लिक को हाजिर कराने को कहा था. इसके बाबजूद आरोपी हाजिर नहीं हुए. इसे अदालत की अवहेलना मानते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर को रिमाइंडर भेजकर आरोपियों को 18 नवंबर को हाजिर कराने का आदेश दिया है।
शेट्टी और गोविंदा के लिए भी बुरी खबर।
हार्ट अटैक से पिता की मौत से आहत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिए शनिवार को झारखंड से बुरी खबर आई. पाकुड़ कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने मुबंई पुलिस को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और गोविंदा समेत छह लोगों को 18 नवंबर को हाजिर करने का आदेश दिया है.
एक चुम्मा... के मामले में 20 साल से विवाद
1997 में फिल्म छोटे सरकार में खास लटके झटके के साथ शिल्पा ने 'एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, बदले में सारा बिहार लेले...' आइटम सॉन्ग गाया था. फिल्म का यह गाना यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में गजब हिट हुआ था. हर शादी-फंक्शन में लोग डीजे से इस फिल्म की डिमांड जरूर करते. तब न शिल्पा को पता होगा और न गोविंदा को कि यह गाना करीब 20 साल बाद तक उन्हें कोर्ट में घसीटता रहेगा.
यह है आरोप
शिल्पा पर आरोप है कि उनके गाने में बिहार प्रांत को नीचा दिखाने और अश्लीलता का प्रचार करने की कोशिश की गई. अधिवक्ता एमएम तिवारी ने पाकुड़ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था. शिल्पा शेट्टी के अलावा डायरेक्टर विमल कुमार, गायक उदित नारायण, अलका याग्निक, गीतकार आनंद मिलद, संगीतकार रानी मल्लिक के खिलाफ 5 मई 2001 में गैर जमानती वारंट किया गया था. वारंट जारी होने के बाद शिल्पा और गोविंदा के वकील की ओर से रांची हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
गिरफ्तारी वारंट जारी
मामले पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए कई बार मुबंई के पुलिस कमिश्नर को गोविन्दा,शिल्पा शेटटी,गायिका अलका याज्ञनिक, उदित नारायण, फिल्म निर्देशक विमल कुमार, आनंद मिलिंद, रानी मल्लिक को हाजिर कराने को कहा था. इसके बाबजूद आरोपी हाजिर नहीं हुए. इसे अदालत की अवहेलना मानते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर को रिमाइंडर भेजकर आरोपियों को 18 नवंबर को हाजिर कराने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment