नई दिल्ली (14 अक्टूबर) : जियो के अनलिमिटेड डाटा ऑफ़र्स के जवाब में एयरटेल ने भी अपनी कमर कस ली है। जिओ की ही तर्ज पर अब एयरटेल ने भी तीन महीनों तक नए ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड डाटा देने का ऐलान कर दिया है।
- एयरटेल ना सिर्फ फ्री डाटा देने की तैयारी में है बल्कि अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करके 100 mbps की स्पीड देने की भी तैयारी में है।
- इसके लिए सिर्फ ग्राहकों के घर में लगे मॉडम को 1000 रुपए की एक बार लगने वाली कीमत पर बदल दिया जाएगा और हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाई जा सकेगी।
- इसके अलावा ग्राहक को और कुछ नहीं करना होगा।
- एयरटेल ने कहा है कि अगर किसी ग्राहक को स्पीड से संतुष्टि नहीं होती है तो उसके पैसे भी रिफंड कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि एयरटेल तीन महीने के इस ऑफर को ट्रायल के तौर पर देगा।
- इसके अलावा एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए पूरे देश में अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। इसके तहत किसी ग्राहक को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
No comments:
Post a Comment