TOC NEWS Oct 26, 2016,
बेंगलूरु. कर्नाटक के राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डियूरप्पा को बुधवार को बड़ी राहत मिली। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें और बाकी आरोपियों को 40 करोड़ रुपए के रिश्वत मामले में बरी कर दिया। इस मामले में येड्डियूरप्पा के अलावा उनके दोनों बेटे-विधायक राघवेंद्र व विजयेंद्र और दामाद सोहन कुमार भी आरोपी थे। मामला जेएसडब्ल्यू से जुड़ी कम्पनी साउथ वेस्ट माइनिंग कम्पनी को खनन लाइसेंस देने और उसके बदले में रिश्वत लेने से जुड़ा था। येड्डियूरप्पा इससे पहले भूमि गैर अधिसूचित करने के मामले में भी केस खारिज होने के कारण राहत पा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment