TOC NEWS, Oct 26, 2016
हैदराबाद:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा मुसलमानों का अंदरूनी मसला है, लेकिन संघ ने स्पष्ट किया कि वो लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ है।
RSS के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी जोशी) ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। सुरेश जोशी ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी परिषद की बैठक के अंतिम दिन संवाददाताओं से बातें कही। उन्होंने कहा उन मुस्लिम महिलाओं की ओर संकेत किया, जिन्होंने न्याय मांगने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा, ‘इस आधुनिक दुनिया में लिंग आधारित अन्याय अच्छी बात नहीं है। हम आशा करते हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा। अदालतों को भी इन मामलों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।’
RSS नेता ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित किया। मोदी सरकार के कामकाज पर कोई सीधी निशान न करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राष्ट्र में आरएसएस एक जिम्मेदार संगठन है और उसे सरकार के कामकाज की समीक्षा करने का अधिकार है। गौरक्षकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए सुरेश ने कहा कि गौ संरक्षण एक भावनात्मक मुद्दा नहीं है, बल्कि ये राष्ट्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित है। उन्होंने कहा, ‘गौ संरक्षण अवश्य किया जाना चाहिए।
गौरक्षकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, खासकर गायों का संरक्षण व देसी नस्ल को बचाना चाहिए।’ भारत में पाक कलाकारों पर प्रतिबंध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरएसएस का मानना है कि कला की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन ये हालत सबसे अलग है और इसलिए वो प्रतिबंध का स्वागत करते हैं।
No comments:
Post a Comment