छतरपुर | 21-अक्तूबर-2016 // TOC NEWS
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिजावर अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 8 पद, आंगनबाड़ी सहायिका के 9 पद एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 7 पद हेतु आगामी 27 अक्टूबर तक परियोजना कार्यालय बिजावर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
परियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र अमरौनियां, शाहगढ़, नयाताल, किशनगढ़, पाटन, पतरा, विजयपुर एवं अनगौर आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 1-1 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी। इसके अतिरिक्त हीरापुर आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के 1 पद पर भर्ती की जायेगी, जबकि टपरियन, सोंरयाना मुहल्ला (हरिजन बस्ती), हरिनगर, गढ़ी मुहल्ला (हरिजन बस्ती), रगौली (कछयाना मुहल्ला), नगर पंचायत बिजावर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 4 में स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1-1 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जाना है।
आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2016 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिये। आवेदिका को संबंधित ग्राम/वार्ड का स्थाई निवासी होना भी आवश्यक है। स्थाई निवासी के प्रमाण हेतु मतदाता परिचय पत्र अथवा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये न्यूनतम इंटरमीडिएट परीक्षा एवं आंगनबाड़ी सहायिका अथवा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिये न्यूनतम 5वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उक्त पदों पर भर्ती अर्हताकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर की जायेगी। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आवेदन पत्रों की प्रारंभिक छानबीन जनपद पंचायत स्तर पर की जायेगी। भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये संबंधित परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment