शौच के लिए निकली किशोरी को अकेली पाकर रिश्ते के चाचा ने ही दुष्कर्म किया और फिर धान के खेत में पानी से भरे गड्ढ़े में डूबोकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। जिसने सुना वही रो पड़ा।
TOC NEWS
पटना । परसाबाजार थाना के शाहपुर गांव में महादलित नाबालिग छात्रा के साथ रेप कर उसकी हत्या करने वाला रिश्ते में उसका चाचा ही निकला। पुलिस की टीम ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपी जनार्दन रविदास को गिरफ्तार कर लिया। मौके से उसका चप्पल भी मिला था। हालांकि तीन दिन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस को उसने भटकाने की बहुत कोशिश की।
गुरुवार को छात्रा की दादी ने बताया कि घर के पास ही रहने वाला जनार्दन, उसे तंग करता था। उसके बाद पुलिस ने जनार्दन से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसे चप्पल दिखाया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
घटना के बाद से ही वह फरार था। पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिए गए अन्य चार युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार उसके साथ गैंगरेप नहीं हुआ है। लगभग 45 साल का जनार्दन गांव के पास स्थित मंदिर में साफ-सफाई करता है। जनार्दन दो बच्चों का बाप है। उसकी हरकतों से आजिज होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है।
पत्नी के भाग जाने के बाद जनार्दन की बुरी नजर छात्रा पर थी। वह देर रात तक उसे मोबाइल से तंग करता था। इसकी जानकारी छात्रा ने दादी घर वालों को दी थी। पूछताछ में जनार्दन ने बताया कि वह शौच करने गई तो हमने उसे देखा था। रेप करने की कोशिश की लेकिन वह विरोध करने लगी।
उसे जोर से थप्पड़ मारा जिससे से वह धान के खेत में गिर कर बेहोश हो गई। हमने उसे जान से नहीं मारा है, लेकिन पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हो रहा है। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि चूंकि छात्रा ने उसे पहचान लिया होगा, इसलिए उसने पानी से भरे धान की खेत में उसे डूबा दिया। फिर मार डाला और पास में ही लाश को फेंककर फरार हो गया।
घटनाके बाद से पुलिस ने गांव से बाहर युवकों की खोज शुरू की। चार युवक खुद पुलिस के पास गए और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ होने लगी। जनार्दन भी गायब था। हालांकि पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद वह भी गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कहा कि मैं दुर्गापूजा में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए फुलवारीशरीफ गया था। पुलिस उसे उसके परिजन के यहां फुलवारीशरीफ लेकर आई तो मालूम हुआ कि वह यहां आया ही नहीं था। घटना के दिन भी उसके मोबाइल का लोकेशन गांव का ही बता रहा था।
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जनार्दन पर पॉक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाई जाएगी। पुलिस मृतका का मोबाइल खोजने में लगी है। जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
अंधेरा होने की वजह से छात्रा घर से शौच करने के लिए मोबाइल लेकर निकली थी। इसी बीच मंदिर की साफ-सफाई करने के मकसद से वहां पहुंचे जनार्दन ने उसे अकेली देख लिया। छात्रा का मोबाइल बरामद नहीं हो सका है। हो सकता है कि कहीं धान के खेत में दब गया हो।
No comments:
Post a Comment