TOC NEWS
नौ वर्ष पूर्व मारा गया कुख्यात डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ अब रुपहले पर्दे पर नजर आएगा। सोमवार को ददुआ पर बन रही फिल्म 'किस्सा एक बागी की' शूटिंग चित्रकूट में शुरू हुई। पांच करोड़ की लागत से बनने वाली यह फिल्म अगले वर्ष 2017 में रिलीज होगी। यह फिल्म विदेशों में भी रिलीज की जाएगी।
इसमें बुन्देलखण्ड की दस्यु समस्या को फोकस किया गया है। ददुआ के राजनैतिक रसूख को भी दर्शाया जाएगा। फिल्म के अन्त में दर्शकों से एक सवाल भी पूछा जाएगा कि ये हालात सही हैं या गलत इसका फैसला आमजन करे। सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जिला मुख्यालय से सटे तरौंहा की झरखण्डी माता मंदिर में शूटिंग की शुरुआत हुई। मूहूर्त क्लैप कर्वी नगर पालिका अध्यक्ष नीलम करवरिया व रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया ने दिया।
इस मंदिर के आसपास बीहड़ इलाके में फिल्म की शूटिंग होगी। अभी फिलहाल 45 दिन का शेड्यूल तय हुआ है। इस जगह पर 10 दिन शूटिंग होनी है। शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे। कलाकारों समेत सवा सौ लोगों की टीम शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म का निर्माण फ्रेम टू फ्रेम इन्टरटेनमेंट मुम्बई द्वारा किया जा रहा है। प्रोड्यूसर स्वदेश कानपुर के रहने वाले हैं। निर्देशक रितिक श्रीवास्तव हैं। सह प्रोड्यूसर रिजवान, सलमान व रेहान हैं।
फिल्म में ज्यादातर थियेटर के कलाकारों को तवज्जो दी गई है। ददुआ के अलावा कई पात्र काल्पनिक हैं। इस फिल्म में तीर्थ क्षेत्र के वैभव का भी बखान होगा। ददुआ का रोल निभाने को चार साल किया होमवर्क डकैत ददुआ का रोल कर रहे दिलीप आर्य फतेहपुर के रहने वाले हैं। 20 वर्ष पूर्व वह मुम्बई गए थे। वहां कई एड फिल्मों में काम किया। टीवी सीरियल भी किए।
दिलीप आर्या बताते हैं कि ददुआ का रोल करने के लिए वह पिछले चार सालों से चित्रकूट में शोध कर चुके हैं। यहां के चप्पे चप्पे से वह वाकिफ हैं। दिलीप ने बताया कि किस तरह ददुआ ने यहां की राजनीति को प्रभावित किया। किन मजबूरियों में वह डाकू बना यह सब फिल्म में होगा। थोड़ा बहुत फिल्मी मसाला भी मिलेगा।
No comments:
Post a Comment