पति ही निकला कानपुर में तैनात ज्यूडीशियल जज का कातिल
TOC NEWS
कानपुर : कानपुर देहात की महिला ज्यूडिशियल जज प्रतिभा गौतम की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। प्रतिभा गौतम की हत्या उन्हीं के अधिवक्ता पति मनु अन भिषेक ने की थी। एसएसपी शलभ माथुर ने खुलासा किया कि गर्भपात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। शनिवार को प्रतिभा दिल्ली गई थीं लेकिन झगड़े के बाद दोपहर ढाई बजे दिल्ली से टैक्सी पकड़ कर सीधे कानपुर आ गईं। रात में पति और उनके बीच गर्भपात को लेकर व्हाट्सएप पर मैसेज आदान-प्रदान हुए जिसमें मनु ने उनको गाली तक दी।
पुलिस के मुताबिक पति के व्हाट्सएप मैसेज से हत्या की गुत्थी सुलझी है। पुलिस का दावा है कि मां बनने को लेकर हुए झगड़े में हत्या को अंजाम दिया गया। अभिषेक नहीं चाहता था कि पेशे से जज उसकी पत्नी प्रतिभा अभी मां बने। लेकिप्रतिभा इसके खिलाफ थी और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिभा के शरीर पर 16 चोटों के निशान मिले जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि मरने से पहले प्रतिभा ने बचाव के लिए जी भर संघर्ष किया था। चार डाक्टरों के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया, पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। घटना से पहले प्रतिभा के साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ इसका पता लगाने के लिएस्लाइड बनाने के अलावा उनके शरीर के कुछ सैम्पल जांच के उठाए गए हैं। प्रतिभा के पोस्टमार्टम में यह भी साफ हो गया है कि वह साढ़े तीन माह गर्भ से थी।
No comments:
Post a Comment