TOC NEWS
नई दिल्ली : हम सब ने यह पढ़ा और सुना भी है कि इंसान पहले बंदर थे और हम ये भी जानते हैं कि बंदरों के एक लंबी पूछ होती है। अब सवाल यह उठता है कि हमारे पूर्वज थे हमारे पूँछ क्यों नहीं होती, कहा गयी ये पूँछ? इस ख़बर को पढ़ने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि भले बंदर से इंसान बन गए हों पर पूंछ आज भी कहीं नहीं गई है। आप ज़रा ये सोचिये कि इंसान के पूँछ उगने लग जाए तो क्या होगा, कैसा लगेगा आज का इंसान। नागपुर में एक बच्चे के जन्म से ही पूँछ थी, जिसको वहां के डॉक्टर्स ने 18 साल बाद अलग किया। बच्चे की उम्र 18 साल है। शुरुआत में तो घरवालों ने डॉक्टर को भी नहीं दिखाया। उन्हें लगा बच्चा कहीं 'अवतार' न हो। लेकिन धीरे-धीरे बच्चा बड़ा होना लगा। पता लगा बच्चा इस अवतार रूपी पूंछ से बड़ा परेशान है।
दरअसल, पूंछ की वजह से उसे उठने, बैठने यहां तक की सोने में भी परेशानी होने लगी। वह स्कूल में भी ठीक तरह से नहीं बैठ पाता था। इतना ही नहीं पूंछ के साथ-साथ दर्द भी होता था। आखिरकार, हफ्तेभर पहले मां-बाप बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने इसी अच्छे से जांच की। इसके बाद दो दिन पहले डॉक्टर्स ने सर्जरी के जरिए पूंछ को बच्चे से अलग कर दिया। न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर प्रमोद गिरि ने बताया, ‘सर्जरी कोई जरूरी नहीं थी। लेकिन पूंछ दबने के कारण बच्चे के स्पाइनल कोर्ड से जुड़ गई थी, इसलिए सर्जरी करनी पड़ी। इस तरह के मामले बहुत रेयर हैं। बच्चे की पूंछ ने तो लगभग-लगभग रिकॉर्ड ही बना लिया है।
जानें कैसे उगी ये पूँछ ?
दरअसल, बच्चा जब गर्भ में पल रहा होता है तो उसकी रीढ़ विकसित होने से पहले पूंछ विकसित होती है। बाद में रीढ़ के विकसित होने पर धीरे-धीरे गायब हो जाती है। लेकिन जब गर्भ में रीढ़ पूरी तरह न बन पाए तो कुछ बच्चे रीढ़ से पहले बनी पूंछ के साथ ही पैदा हो जाते हैं। इस पूंछ में रक्तवाहिकाएं और उत्तक होते हैं और त्वचा से ढकी रहती है। आमतौर पर इसे हटाना आसाना होता है लेकिन जब कभी यह रीढ़ से जुड़ जाती है तो सर्जरी के जरिए ही हटाया जाता है।
दरअसल, बच्चा जब गर्भ में पल रहा होता है तो उसकी रीढ़ विकसित होने से पहले पूंछ विकसित होती है। बाद में रीढ़ के विकसित होने पर धीरे-धीरे गायब हो जाती है। लेकिन जब गर्भ में रीढ़ पूरी तरह न बन पाए तो कुछ बच्चे रीढ़ से पहले बनी पूंछ के साथ ही पैदा हो जाते हैं। इस पूंछ में रक्तवाहिकाएं और उत्तक होते हैं और त्वचा से ढकी रहती है। आमतौर पर इसे हटाना आसाना होता है लेकिन जब कभी यह रीढ़ से जुड़ जाती है तो सर्जरी के जरिए ही हटाया जाता है।
No comments:
Post a Comment