Toc News
नई दिल्ली- सरकार के कालेधन के खुलासे की योजना के तहत 64,275 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपये की घोषणा की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। आय घोषणा योजना 2016 की शुरुआत 01 जून को की गई थी तथा कल इसका आखिरी दिन था। जेटली ने बताया कि यह राशि और बढ़ सकती है क्योंकि अभी आवेदनों को एकत्र करने का काम चल रहा है। कालाधन घोषित करने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किये जायेंगे। सरकार ने
इस वर्ष के आम बजट में इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत अघोषित आय/संपत्ति के वर्तमान बाजार मूल्य का 45 प्रतिशत कर एवं जुर्माने के रूप में देना होगा। वित्तमंत्री ने योजना को सफल बताया और कहा कि अंतिम आँकड़ों की घोषणा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड करेगा।
No comments:
Post a Comment