TOC NEWS
मुरादाबाद। पीलतनगरी मुरादाबाद में बीते 21 घंटे में खुंखार कुत्तों ने दूसरी छात्रा को अपना शिकार बना लिया है। शनिवार को ही एक बच्ची इनका शिकार बनी थी। मुरादाबाद के कुन्दरकी के ग्राम काजीपुर में खूंखार कुत्तों ने दूसरी मासूम को शिकार बना लिया। मुजाहिर हुसैन की 10 वर्षीय बेटी सोफिया रविवार की सुबह ट्यूशन पढऩे जा रही थी। घर से दौ सौ मीटर की दूरी पर सुबह दस बजे खूंखार कुत्तो ने उसे नोच डाला।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और कुत्तों को भगाया। लहूलुहान हालत में परिवार के लोग सोफिया को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह काजीपुरा स्कूल ऑफ साइंस में कक्षा तीन की छात्रा थी।
बेटी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को ही शहर के कुंदरकी के शेखीपुरा में सुबह विजय सिंह जाटव की दस वर्षीय पुत्री गुडिय़ा को कुछ आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला था।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दूसरी बच्चे की मौत पर गांव में दहशत है। बच्चे घरों में कैद होकर रह गये हैं। प्रशासन के कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में ग्रामीणों में गुस्सा है। उन्होंने नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि, पहले भी कई बार विभागीय अधिकारियों को आवारा आतंक पकडऩे के लिए शिकायत की थी। कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते रोज हुई घटना के बाद जिला प्रशासन ने बरेली से कुत्तों को पकडऩे के लिए टीमें बुलाई थी, जो नहीं पहुंची है।
21 घंटे में दूसरी मासूम हुई शिकार
खूंखार कुत्तों के हमले से कुंदरकी क्षेत्र में 21 घंटे में यह दूसरी घटना है। आवारा कुत्ते अब तक पांच मासूमों को निवाला बना चुके हैं। कुत्तों के झुंड ने 13 जनवरी को ग्राम चत्तीपुर रायब नगला निवासी हारुन की बेटी शाबिया पर हमला कर दिया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। 17 जनवरी को ग्राम मिलक जमापुर निवासी नन्हें हुसैन के पुत्र जुबैर पर आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर जख्मी कर दिया था। उसकी भी मौके पर मौत हो गई थी। तीस जुलाई को ग्राम सीलपुर के जंगल में कुत्तों ने जबर सिंह के पुत्र रवि को नोचकर मार डाला था। कल गुडिय़ा चौथा और आज सोफिया इन कुत्तों का पांचवा शिकार बन गई।
चार किमी के इलाके में रहते हैं आवारा कुत्ते
ग्रामीणों ने एसडीएम अब्दुल वासित को बताया कि आवारा खूंखार कुत्तों के ठिकाने ग्राम हरियाना, शेखीपुर खास, ढकिया जुम्मा व नगर के ईदगाह रोड समेत चार किमी के इलाके में बन चुके हैं, लेकिन शिकायतों के बाद भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस पर सीओ एनपी सिंह ने भी ग्रामीणों को शीघ्र ही आवारा कुत्तों को पकड़वाने का आश्वासन दिया था।
इधर, बिलारी एसडीएम अब्दुल बासित ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीमें बुलाई जा रही हैं। बरेली जिला प्रशासन से बात की जा रही है। कुत्तों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment