Toc News
सऊदी अरब के राजकुमार प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल को मौत की सजा सुनाई गई है। प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल पर अपने दोस्त आदिल अल-मोहम्मद की हत्या का इल्ज़ाम था। आदिल के परिवार वालों ने ब्लड मनी लेने से इंकार कर दिया और इसके तहत राजकुमार को हुई मौत। यह घटना रियाद की है।
हमारे देश में टोल-टैक्स देते समय अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसकी वजह यह है कि किसी नेता का कोई चचेरा ममेरा आकर पैसे ना देने की बात कह कर बहस करने लग जाता है। सऊदी में एक राजकुमार को मौत की सज़ा हो जाना यह दर्शाता है की कानून सबके लिए एक जैसा है।
सऊदी अरब का है सख्त कानून
जहाँ हम लोकतंत्र का दम भरते हैं वही दूसरी ओर सऊदी अरब के लोग लोकतंत्र से कोसों दूर हैं। लेकिन एक राजकुमार को मौत की सज़ा दिया जाना यह सिद्ध करता है कि सऊदी अरब का कानून कई मायनों में बहुत श्रेष्ठ हैं।
हॉउस ऑफ़ सऊद में यह हज़ारों में एक मामला है
शाही परिवार में किसी राजकुमार को मौत की सज़ा होना हज़ारों में एक बार होता है। लेकिन कानून सबके लिए एक ही है। अगर किसी निर्दोष को मारा गया है तो उसकी सज़ा सिर्फ मौत ही है।
राजकुमार ने की अपने ही दोस्त की हत्या
प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर और आदिल अल-मोहम्मद दोस्त हुआ करते थे। दोनों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। राजकुमार अपना आपा खो बैठे और आदिल अल-मोहम्मद को गोली मार दी।
यह कानून कुछ ऐसा भी है
सऊदी अरब के कानून के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को क़त्ल के इल्ज़ाम में सज़ा-ए-मौत सुनाई गई है तो वह मृत व्यक्ति के परिवार को ब्लड मनी के रूप में मोटी रक़म भी दे सकता है।
परिवार वालों नें ब्लड मनी लेने से किया इंकार
राजकुमार भी मृतक के परिवार वालों को ब्लड मनी देना चाहते थे। लेकिन आदिल अल-मोहम्मद के परिवार वालों ने ब्लड मनी लेने से इंकार कर दिया।
किस प्रकार मौत दी जाएगी अभी तय नहीं हुआ
इस साल सऊदी अरब में लगभग 143 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। जिनमें से प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर भी एक हैं। मौत किस प्रकार दी जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है।
न्याय सबके लिए एक ही है
सऊदी सरकार का यह कहना है कि इस फैसले से देश के नागरिकों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि कानून सबके लिए एक है और किसी में कोई भेदभाव नहीं है, चाहे वह राजा हो या प्रजा।
सऊदी अरब के राजकुमार प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल को मौत की सजा सुनाई गई है। प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल पर अपने दोस्त आदिल अल-मोहम्मद की हत्या का इल्ज़ाम था। आदिल के परिवार वालों ने ब्लड मनी लेने से इंकार कर दिया और इसके तहत राजकुमार को हुई मौत। यह घटना रियाद की है।
हमारे देश में टोल-टैक्स देते समय अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसकी वजह यह है कि किसी नेता का कोई चचेरा ममेरा आकर पैसे ना देने की बात कह कर बहस करने लग जाता है। सऊदी में एक राजकुमार को मौत की सज़ा हो जाना यह दर्शाता है की कानून सबके लिए एक जैसा है।
सऊदी अरब का है सख्त कानून
जहाँ हम लोकतंत्र का दम भरते हैं वही दूसरी ओर सऊदी अरब के लोग लोकतंत्र से कोसों दूर हैं। लेकिन एक राजकुमार को मौत की सज़ा दिया जाना यह सिद्ध करता है कि सऊदी अरब का कानून कई मायनों में बहुत श्रेष्ठ हैं।
हॉउस ऑफ़ सऊद में यह हज़ारों में एक मामला है
शाही परिवार में किसी राजकुमार को मौत की सज़ा होना हज़ारों में एक बार होता है। लेकिन कानून सबके लिए एक ही है। अगर किसी निर्दोष को मारा गया है तो उसकी सज़ा सिर्फ मौत ही है।
राजकुमार ने की अपने ही दोस्त की हत्या
प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर और आदिल अल-मोहम्मद दोस्त हुआ करते थे। दोनों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। राजकुमार अपना आपा खो बैठे और आदिल अल-मोहम्मद को गोली मार दी।
यह कानून कुछ ऐसा भी है
सऊदी अरब के कानून के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को क़त्ल के इल्ज़ाम में सज़ा-ए-मौत सुनाई गई है तो वह मृत व्यक्ति के परिवार को ब्लड मनी के रूप में मोटी रक़म भी दे सकता है।
परिवार वालों नें ब्लड मनी लेने से किया इंकार
राजकुमार भी मृतक के परिवार वालों को ब्लड मनी देना चाहते थे। लेकिन आदिल अल-मोहम्मद के परिवार वालों ने ब्लड मनी लेने से इंकार कर दिया।
किस प्रकार मौत दी जाएगी अभी तय नहीं हुआ
इस साल सऊदी अरब में लगभग 143 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। जिनमें से प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल कबीर भी एक हैं। मौत किस प्रकार दी जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है।
न्याय सबके लिए एक ही है
सऊदी सरकार का यह कहना है कि इस फैसले से देश के नागरिकों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि कानून सबके लिए एक है और किसी में कोई भेदभाव नहीं है, चाहे वह राजा हो या प्रजा।
No comments:
Post a Comment